
Eros Times: ग्रेटर नोएडा | रोडवेज बस ने कई राहगीरों और बाइक सवार को रौंदा, मौके पर 2 की मौत तीन घायल, बस ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आने से अनयंत्रित हुई बस, घायलों में 3 की हालत बेहद नाज़ुक, मौके से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया, दनकौर थाना क्षेत्र के मंडी श्याम नगर की घटना।