मुम्बई। वर्तमान समय में जिस तरह से फिल्म निर्माण कंपनियां अपने प्रोडक्शन के द्वारा नए-नए विषयवस्तु एवं कहानी की विषयवस्तु एवं फिल्म प्रमोशन को ध्यान में रखकर निर्माण कर रहे है। उसी प्रकार से आये दिन विज्ञापन फिल्मों में भी रोज नए-नए प्रयोग देखने को मिल रहे है। जिसमें वो तकनीक इस्तेमाल हो रही है, और उसे प्रयोग में लाया भी जा रहा है। जिससे प्रोडक्ट को लांच करने में आसानी हो और वहीँ प्रोडक्ट बाज़ार में अपनी जगह आसानी से बना सके, और सफल भी हो सके।
इसी कड़ी में मुम्बई के प्रोडक्शन हाउस “मीडिया वर्ल्ड कंपनी” नें एक नया प्रयोग कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है, पूर्व में भी हमेशा से “मीडिया वर्ल्ड कंपनी” ऐसे नयें प्रयोग करने के लिए चर्चित रहा है।
“मीडिया वर्ल्ड कंपनी” नें इस बार voltage stabilizer बनानें वाली कंपनी ‘servokon’ के प्रमोशन के लिए एक हीरो को लेकर शूट नहीं किया बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खलनायक शक्ति कपूर को लेकर विज्ञापन फिल्म को शूट किया गया है। विज्ञापन फिल्म का निर्देशन आर.बी. राजेश भारद्वाज नें किया है। अब यह देखना है, कि यह प्रयोग कितना हद तक कारगर साबित होता है। इतना जरूर है कि फिल्म इंडस्ट्री में यह विज्ञापन एक चर्चा का विषय बना हुआ है।