
Eros Times: ग्रेटर नोएडा दिल्ली से जेवर एयारपोर्ट तक रेपिड रेल दौड़ने की तैयारी दिल्ली से नोएडा, परिचौक और उसके बाद ज़ेवर एयारपोर्ट तक जाएगी रेपिड रेल | यमुना प्राधिकरण पूरा खर्च उठाने को तैयार 2031 तक रैपिड रेल से 39 हज़ार यात्री रोजाना सफर कर सकेंगे | 14 दिसम्बर मे सीएम योगी अध्यक्षता में होने वाली समीक्षा बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव |सराय काले खा से एक्सप्रेस वे के समांतर होते हुए परी चौक और परी चौक से जेवर एयरपोर्ट तक जाएगी | रैपिड रेल दिल्ली गेट, सराय काले खा, न्यू अशोक नगर, बोटैनिकल गार्डन, ओखला बर्ड सैंक्चुअरी , नोएडा सेक्टर 142, परी चौक,ईकोटेक 6, यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 18, सेक्टर 20, सेक्टर 21व 35, जेवर एयरपोर्ट, बनेगे स्टेशन |इससे पहले गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाने के लिए शासन दे चुका था अनुमति |