मुंबई, इरोस टाइम्स: फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल में शाह रुख़ ख़ान और रणबीर कपूर को एक फ्रेम में देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था। दर्शकों की एक्साइटमेंट को और ज्यादा उड़ान मिली जब कुछ दिनों पहले खबर आई कि करण जौहर इन दोनों अभिनेताओं को अपनी अगली आने वाली फिल्म में भी कास्ट करने वाले हैं। आपको यह बात जानकर बेहद हैरानी हो रही होगी की ऐसा क्या हुआ। आपको बता दे दी करण जौहर ने रणबीर और शाह रुख़ को एक साथ कास्ट करने की खबर पर ट्विटर का सहारा लिया है, और सटीक जवाब देते हुए कहा है कि, “मेरे आने वाले प्रोजेक्ट पर जो भी अनुमान लगाए जा रहे हैं वो सच नहीं है।”
करण ने आगे लिखा कि, ” मैं अपना अगला प्रोजेक्ट अभी भी लिख रहा हूं, इसकी कास्टिंग तब होगी जब मैं इसपर पूरी तरह से काम कर लूंगा। वैसे, करण इन दिनों अपने बच्चों यश और रूही और आने वाली फ़िल्म बाहुबली 2 के चलते चर्चाओं में बने हुए हैं। रही बात शाह रुख़ और रणबीर की तो, रणबीर संजय दत्त की बायोपिक में व्यस्त हैं और शाहरुख़ अनुष्का शर्मा के साथ द रिंग की शूटिंग कर रहे हैं।