नोयडा: रामलीला मैदान में चल रही श्री रामकथा के चौथे दिन पूज्य संत श्री विजय कौशल जी महाराज ने भगवान राम के अवतार पर प्रकाश डाला। आज के समय में भी भगवान जब जब भक्तो को भवसागर में डूबता देखते हें,तब तब भगवान उसका भला करने के लिए विभिन्न रूप मे चले आते है। भगवान के पृथ्वी पर हुए अवतार के संबंद पर उन्होंने कहा की भागवान के तीनो अवतार नारद ,बृंदा,सप्त ऋषि के द्वारा दिए श्रापो के कारण हुए। इनके कारण हुए पहला अवतार मे उन्होंने उन्होंने हिरानाक्ष्य- हिरंकश्यपू ,दुसरे अवतार में रावन-कुम्भकरण,तीसरे अवतार में शिशुपाल-दन्तवक्र का वध करके जगत का कल्याण किया। भगवान की दण्ड व्यवस्था मे बडो को ज्यादा ,छोटो को कम की व्यवस्था है। गुरु की महिमा की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि गुरु कभी गलत नहीं हो सकता है,गुरु की सामर्थ भागवान से भी ज्यादा होती है,आज के समय में मानव को अवसर मिलने पर सदा तीन लोगो माता-पिता-गुरू की चरण सेवा करनी चाहिए। इन तीनो की चरण सेवा करने वालो के काल भी प्राण नहीं लेता है वरन प्रणाम करता है। उत्तम भक्त की पहचान बताते हुए उन्होंने कहा की जो ये कभी नहीं कहता की मैंने किया है बल्कि जो भी होता उसे भगवान की कृपा से ही सम्भव हुआ मानता है, वही भक्त होता है। मनुष्य को होने वाले लोभ,काम,क्रोध ही वो दुर्गुण जो उसकी दुर्गति का कारण होते है। ना ही मनुष्य को किसी से इर्ष्या नहीं करनी चाहिए। मन के अस्थिर होने के कारण हम जिस व्यक्ति,वस्तु,विषय का चिंतन करते हे वही हमे मिलता है। क्यूंकि हमारे सभी निर्णय मन करता है ना कि शरीर। आज की कथा मे भगवान श्री राम का जन्मदिन बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर भक्तो ने नृत्य,गायन के द्वारा आनंद मनाया। आज के भक्त चरित्र में उन्होंने कई भक्तो की भक्ति की चर्चा करके उनसे प्रेंरना लेकर भगवान का भजन करके उनसे जुड़ना चाहिये। कथा के इस शुभ अवसर पर मंगलमय परिवार के सभी लोगो के साथ नगर के असंख्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। जिनमे मुख्य यजमान श्री परमात्मा शरण बंसल जी,आनंद स्वरुप गोयल,श्री रामनिवास गोयल(दिल्ली विधानसभा), देव दत्त शर्मा,दिव्या,आरोही,हर्ष,अविशि,अर्श,कनिका,राजीव अगरवाल,विपिन मल्हन, केशव गंगल,विवेक अगरवाल,राहुल गुप्ता,अनु शर्मा,शालू गोयल,आर के अगरवाल, संदीप तायल नंदी। (मंगलमय परिवार)
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…