![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2022/10/8AE6B245-21D4-4411-AF8D-59ABF9466CBB.jpeg)
Eros Times:ग्रेटर नोएडा के जलपुरा गाँव में रहने वाले प्रमुख कुमार जो कि कई वर्षों से समाज सेवा मै समर्पित है। कोरोना काल में भी प्रमुख कुमार ने ज़रूरतमन्द लोगों कि बड़ चड़ कर मदद कि इस तरह के कार्यों को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने प्रमुख कुमार को कृषक शक्ति का जिला गौतमबुद्ध नगर का जिला महासचिव नियुक्त किया।