
Eros Times: ग्रेटर नोएडा | पुलिस की गैंगस्टर से हुई चेकिंग के दौरान मुठभेड़ पुलिस मुठभेड़ में ललित नाम का शातिर बदमाश घायल | घायल बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में कराया भर्ती |

इलाज जारी संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने बदमाश को रोकने का किया था प्रयास | पुलिस पार्टी पर बदमाश ने की थी फायरिंग जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी गोली कब्जे से अवैध तमंचा चोरी की स्कूटी व एक खोखा कारतूस बरामद पकड़ा गया बदमाश नोएडा |एनसीआर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम बिसरख थाना पुलिस की खेरपुर गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड़ |