
Eros Times: साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन” के बैनर तले “राष्ट्रीय कवि पंचायत मंच” के तत्वावधान में जनचेतना के कवि व देश के विशुद्ध साहित्यकार विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे जयप्रकाश रावत के सम्मान में मातृ दिवस पर एक सरस काव्य संध्या “आठ के ठाठ” का आयोजन बरौला सेक्टर 49 स्थित “साहित्य सदन” में संपन्न हुआ जिसमें देश के आठ कवियों ने सभी विभिन्न रसों पर काव्य पाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता देश के जाने-माने सुविख्यात हास्य व्यंग्यकार कवि बाबा कानपुरी ने की जबकि कुशल संचालन फेडरेशन के उप सचिव व जनवादी कवि सतीश दीक्षित ने बड़े ही मनमोहक अंदाज में किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं ज्योति प्रज्वलन कर श्रृंगार रस की सशक्त हस्ताक्षर कवित्री सविता सिंह ‘शमा’ की सरस्वती वंदना से हुआ।मशहूर शायर ताबिश खैराबादी के सानिध्य में आयोजित इस काव्य संध्या में सभी कवियों के साथ-साथ सामाजिक चेतना के कवि सुमित अग्रवाल, युवा कवि व शायर सत्यार्थ दीक्षित तथा कार्यक्रम के संयोजक पंडित साहित्य कुमार चंचल के शानदार काव्यपाठ को भी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाबा कानपुरी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान खूब सराहा।

इस काव्य संध्या के मुख्य आकर्षण का केंद्र स्नातक की छात्रा विभावरी वत्स द्वारा मातृ दिवस के उपलक्ष में मां पर सुनाई गई स्वरचित कविता रही, जिसकी सभी उपस्थित रचनाकारों व विशेष रूप से अध्यक्ष द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।फेडरेशन के चेयरमैन पंडित साहित्य कुमार चंचल ने बताया कि देश में पहली बार एक अभूतपूर्व एवं अद्वितीय “आठ के ठाठ” नामक काव्य संध्या आयोजित की गई है, जिसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा और इसके अंतर्गत लेखन की दृष्टि से चयन कर भविष्य में भी एक रचनाकार को सम्मानित करने का निर्णय भी लिया गया है। फेडरेशन की सचिव प्रिया मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया और शीघ्र ही अगली काव्य संध्या “आठ के ठाठ” के आयोजन एवं नए रचनाकार को चयनित कर सम्मानित करने की बात कही।