नई दिल्ली, इरोस टाइम्स: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय यात्रा पर आज भारत पहुंची हैं। हसीना की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते होंगे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की चार दिवसीय यात्रा के लिए शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची जहां उनका जोरदार स्वागत भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
इस दौरान सिविल न्यूक्लियर एनर्जी पर भारत व बांग्लादेश के बीच आपसी बेहद महत्पूर्ण समझौता होगा। ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, भारत और बांग्लादेश रक्षा व व्यापार, अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी मामलों पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) व करीब 35 डील पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।हालांकि, तीस्ता जल-बंटवारा समझौता होने की संभावना कम है।