इस अवसर पर स्कीम की घोषणा करते हुए उन्होंने बम्पर इनाम मे रेनॉल्ट क्विड कार के साथ साथ अन्य कई इनामों की घोषणा की
नॉएडा 28 मार्च 2017 देश के विभिन्न राज्यों मे कई शोरूम खोल अपने हुनर की छवि बिखेरते हुए आज पी सी ज्वेलर्स ने नॉएडा में अपना शोरूम खोलकर अपनी सफलते के कीर्तिमान की एक और कहानी रच दी है नया शोरूम शॉप नंबर -८ लॉजिक्स मॉल- बी डब्लू -५८, सेक्टर-३२ में स्थित है यहाँ पर स्वर्ण, हीरे और चांदी के आभूषण प्रदर्शित किये गई इस शो रूम की शोभा बड़ाने के लिये बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जरीन खान उपस्थित हुई इस अवसर पर कंपनी ने रोमांचक स्कीम की घोषणा की जैसे डायमोन ज्वेलरी खरीदने वाले ग्राहक को २० प्रतिशत की छूट मिलेगी, सोने की ज्वेलरी खरीदने पर बनवाई मे २० प्रतिशत की छूट मिलेगी डायमंड ज्वेलरी पर कूपन तथा कई और भी जे पी सी जे के लॉजिक मॉल , नॉएडा शोरूम मई 28मार्च से 21 मई 2017 तक उपलब्ध होगी इस अवसर पर पी सी ज्वेलर लिमिटेड के श्री निखिलेश गोविल, प्रेजिडेंट, स्माल स्टोर उपस्थित थे
पी सी ज्वेलर्स के सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री आर के शर्मा ने कहा हमारे डिज़ाइन को लोगों द्वारा पसंद किए जाने के फलस्वरूप ही यह हमारा उत्तर प्रदेश मे १४ वां शोरूम है अलवर अलीगढ नई दिल्ली मे भी ३ अन्यी शोरूम लांच किए गए है लकी ड्रा की घोषणा 28 मई दोपहर 3 बजे यूपी के लॉजिक्स मॉल मे की जाएगी