नोएडा:EROS TIMES: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते 90.4 में सलाम सेहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को कार्यक्रम के पहले दिन निनोज समहू के 4 से 14 साल के सदस्यों ने शिरकत की। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रेडियो नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य रहने की सुझाव दिया।
नन्हे निनोज अमृत राज ने बताया कि हम सभी को पता होना चाहिए किस आहार से किस पोषक तत्व की प्राप्ती होती है एवं उम्र के अनुसार यह किस मात्रा में आवश्यकता है।
एक उदाहरण देते हुए अमृत ने बताया कि छोटे बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए हरी सब्जियां एवं दुग्ध उत्पाद की ज्यादा जरूरत होती है, वहीं बड़ो के लिए नियंत्रित एवं नियमित दिनचर्या का होना जरूरी है।
वहीं नन्हें निनोज अपेक्षा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि भागदौर भड़ी वर्तमान समय में माता-पिता के साथ-साथ बच्चों को भी घरेलु उपचारों की जानकारी होना जरूरी है, जिससे प्राथमिक उपचार के तौर पर वे अपनी मदद खुद कर सकें।
सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि सलाम नमस्ते द्वारा आयोजित सेहत सप्ताह में नन्हे-निनोज ने रेडियो के माध्यम से स्वास्थ्य रहने की टिप्स दिए।
उन्होंने बताया कि आजकल ज्यादातर बच्चें फास्टफूट खाना पसंद करते हैं, अगर घर पर ही माता-पिता फास्टफूड तैयार करने में पैष्टिक तत्वों को शामिल करें तो यह स्वास्थ्य के अनुकूल बन सकता है।