
नोएडा :EROS TIMES: द इंस्टिट्यूट आँफ चाटेड एकाउंटेंटस आँफ इंडिया की नोएडा शाखा द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर, रेरा वित्तीय अनुशासन जैसे विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन एवम् गोष्ठी का आयोजन सेक्टर 62 स्थित इंस्टिट्यूट के सभागार में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सासंद व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस मौके पर विद्वान वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए जिससे श्रोतागण लाभांवित हुए।
इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष सीए नवीन एन डी गुप्ता ने समारोह में अपने विचार रखें और बताया कि कैसे चार्टर्ड अकाउंटेंट अच्छे समाज के निर्माण में सहायक होता है इनके साथ साथ सीए विमल जैन, सीए मनीष सिरोगी, सीए वेद जैन, सीए अनिल अग्रवाल, सीए विष्णु अग्रवाल, सीए रंजीत अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नोएडा शाखा के अध्यक्ष सीए अतुल अग्रवाल ने की कार्यक्रम को सफल बनाने मैं नोएडा शाखा की समस्त कार्यकारिणी पूर्व अध्यक्ष , पूर्व सचिव एवं अधिकारीगण की मुख्य भूमिका रही।इस अवसर पर लगभग 350 प्रतिभागी मौजूद रहे और वक्ताओं के विचार सुनकर लाभान्वित हुए।इस मौके पर सीए प्रवीण कुमार,सिंघल, सीए तनुज कुमार गर्ग,सीए पवन बंसल, सीए संजय शर्मा, सीए गौरव अग्रवाल,सीए गिरीश कुमार नारायण, सीए सुधीर कुमार, मीरा किशोर आदि लोग उपस्थित थे