सैक्टर-ं6 नौएडा स्थित बोर्ड रूम में उद्योग सहायक समिति की मीटिंग का आयोजन

Eros Times: अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में सैक्टर-ं6, नौएडा स्थित बोर्ड रूम में उद्योग सहायक समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया । प्राधिकरण के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने अवगत कराया कि नौएडा विकास प्राधिकरण द्वारा सैक्टर-ं164 नोएडा में ई-ंउचयबिडिंग के माध्यम से भूखंड आवंटित किए गये थे । साथ ही प्राधिकरण द्वारा साईड प्लान भी दिये थे लेकिन मौके पर अभी भी खेती हो रही है अतः उद्यमियों आवंटित भूखंड का पोजेशन शीघ्र दिया जाए ताकि प्राधिकरण में बैंक गारंटी जमा कराई जा सके ।2-ंउचय एन0जी0टी0 द्वारा डी0जी0 सैट चलाने पर पावंदी लगा दी गई है । यदि उद्यमी डी0जी0 सैट को पी0एन0जी0 में कनर्वट कराने हेतु आई.जी.एल. में जाता है तो आई.जी.एल. द्वारा कहा जाता है कि हमें प्राधिकरण द्वारा गैस पाईप लाईन बिछाने हेतु सड़क खोदने की अनुमति नही मिल पा रही है उसमें 2-ंउचय3 माह का समय लग रहा है ।अतः जब तक पी.एन.जी लाईन सभी इकाईयों तक नही पहुॅच जाती उद्यमियों को डी0जी0 सैट चलाने की अनुमति दी जाए ।3-ंउचय औद्यौगिक सैक्टरों में जगह-ंउचयजगह सड़क के किनारे टैंपो, ट्रक आदि खडे रहते हैं, जिसके कारण जाम लगा रहता है ।

अतः इन माल वाहक वाहनों को सड़क किनारे खड़ा होने से रोका जाए तथा निर्धारित स्थान (ट्रांसपोर्ट नगर ) पर वाहन खड़ा करने के आदेश दिये जाए। 4-ंउचय औद्यौगिक सैक्टरों में नालियां तथा बड़े नाले गंदगी से भरे हुए है जो थोड़ी सी बारिस होने पर ही नालियों का गंदा पानी सड़कों पर एकत्रित हो जाता है और सारी सड़क जल-ंउचयमग्न हो जाती है। अतः बरसात से पूर्व सभी नालियों तथा नालों की सफाई करवाई जाए 5-ंउचय यदि कोई उद्यमी नौएडा में स्टार्टअप की यूनिट लगाना चाहता है तथा टी0एम0 कराने प्राधिकरण में जाता है तो प्राधिकरण द्वारा उससे जी0एस0टी0 नम्बर माॅगा जाता है । जब तक के्रता इकाई को कार्यशील नही करेगा तब तक विभाग उसे जी0एस0टी0 नम्बर नही देगा । अतः भवन के्रता को ट्रांसफर (टी0एम0 जारी) किया जाए उसमें शर्त लगायें कि जो अवधि उसे इकाई को कार्यशील करने हेतु दी गई है उस अवधि में वह अपनी इकाई का जी0एस0टी0 में रजिस्ट्रेशन करवा कर प्राधिकरण को उपलब्ध कराना अनिवार्य है । ऐसे कई केस प्राधिकरण में लंबित पड़ेहैं जिससे उद्यमी अनावश्यक परेशान हैं ।6-ंउचय प्राधिकरण द्वारा औद्यौगिक सैक्टरों में वैंडर जोन में जितनी दुकानें आवंटित की गई हैं उससे दुगनी दुकानें लगाई जा रही है साथ ही इनके द्वारा चिन्हित स्थान से कई गुना सड़क तक दुकानें ब-सजया दी गई हैं । इसी प्रकार सड़कों के किनारे ठेहली पटरी बाजार वालों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है, जिससे कारण यातायात प्रभावित हो रहा है और प्रदूषण ब-सजय़ रहा है । अतः अतिक्रमण को समाप्त करने हेतु नियमित ड्राईव चलाई जाए ।

7-ंउचय कुछ कार्यशील छोटे उद्योग ऐसे हैं जो कि 100-ंउचय150 मीटर के है उसके साथ कुछ खाली जमीन जो कि 60-ंउचय150 मीटर हैं और उपयोग में नही आ रही हैं,यदि उसके साथ वाला उद्यमी जिसकी इकाई चल रही है तथा वह उस जमीन को लेने का इच्छुक है तो उन्हें वह जमीन आवंटित करने की कृपा करें ताकि वह भविष्य में अपनी इकाई का विस्तार कर सके । 8-ंउचय प्राधिकरण द्वारा जब सड़कों की मरम्मत/रिसर्फेसिंग की जाती है उसमें सड़क के ऊपर ही तारकोल की परत सजया दी जाती है जिसके कारण सड़कों की ऊंचाई इकाईयों से काफी ऊॅची हो गई है जिसके कारण जरा सी बारिस होने पर सड़कों का पानी इकाईयों के अन्दर चला जाता है जिससे इकाईयों रखी मशीनों के साथ-ंउचयसाथ कच्चा तथा तैयार माल खराब हो जाता है ।अतः हमारा निवेदन है कि जब भी औद्यौगिक सैक्टरों में सड़कों की मरम्मत/रिसर्फेसिंग की जाती है तो पहले उसकी पूरी परत को खोदा जाए तत्पश्चात ही तारकोल की परत च-सजय़ाई ताकि सड़क का लेवल सही बना रहे ।9-ंउचय नौएडा में उद्योगों में काम आने वाले राॅ-ंउचयमैटेरियल की कोई मार्केट न होने के कारण सैक्टर-ंउचय9 तथा सैक्टर-ंउचय10 में कुछ उद्यमियों द्वारा जिनके भूखंड 56 वर्ग मीटर से 200 वर्ग मीटर तक क्षेत्रफल के है उनमें उद्यमियों द्वारा अपनी सुविधानुसार इंडस्ट्रियल राॅ मार्केट की स्थापना कर ली है । अतःउद्यमियों से सर्विस इन्डस्ट्रीज का शुल्क लेकर, सर्विस राॅ मैटेरियल मार्केट चलाने की अनुमति प्रदान की जाए ताकि उद्यमी अपना व्यापार सुचारू रूप से चला सके, । 10-ंउचय औद्यौगिक सैक्टरों में इकाईयों में विद्युत सप्लाई पोल के माध्यम से दी जाती है । जरा सी भी आॅधी तूफान या बारिश आने पर पेड़ो की टहनियाॅ/ पेड़ टूटकर विद्युत तारों में गिर जाती है । विद्युत सप्लाई बाधित होने से उत्पादन प्रभावित होता है । अतः औद्यौगिक सैक्टरों में भूमिगत केवल बिछाई जाए11-ंउचय निवेश मित्र पोर्टल पर औद्यौगिक विभाग से संबधित पेपर अपलोड होने के बादभी विभाग द्वारा दुबारा पेपर माॅगे जाते हैं जब कि विभाग को पेपर पहले ही मिल चुके होते हैं । अतः पेपर अपलोड होने के पश्चात दुबारा पेपर न मागें जाए 12-ंउचय निवेश मित्र पोर्टल से संबधित कोई भी पेपर अपलोड करने की सुविधा विभाग में नही है जिसके कारण उद्यमियों को बिचैलियों की शरण में जाना पड़ता है।उपरोक्त समस्याओं के सुनने के पश्चात अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय नेकहा कि संबधित विभागों के अधिकारीगण के साथ चर्चा कर समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा । बैठक में एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन महासचिव वी0के0सेठ, वरि0उपाध्यक्ष राकेश कोहली धर्मवीर शर्मा कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन उपाध्यक्ष मोहन सिंह मौ0 इरशाद, सुधीर श्रीवास्तव आर0एम0 जिंदल, सचिव आलोक गुप्ता राहुल नैययर राजन खुराना मयंक गुप्ता विरेन्द्र नरूला सह.सचिव गुरिंदर बंसल सम्मिलत थे ।

  • admin

    Related Posts

    प्रतिबंध के बावजूद पटाखे जलाने का समर्थन कर रही आप पार्टी – देवेन्द्र यादव

    EROSS TIMES: नई दिल्ली, सितम्बर, 2024 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजधानी में खतरनाक प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए दिल्ली सरकार के…

    एमिटी में आयोजित “शासन और वैश्विक बहुलता में उभरते रुझान – संतुलन की कल्पना”

    EROS TIMES: एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी लॉ स्कूल द्वारा “शासन और वैश्विक बहुलता में उभरते रुझान – संतुलन की कल्पना” विषय पर दो दिवसीय 7वें ट्रांसडिसिप्लिनरी अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    प्रतिबंध के बावजूद पटाखे जलाने का समर्थन कर रही आप पार्टी – देवेन्द्र यादव

    • By admin
    • September 14, 2024
    • 132 views
    प्रतिबंध के बावजूद पटाखे जलाने का समर्थन कर रही आप पार्टी – देवेन्द्र यादव

    हिन्दी को दैनिक व्यवहार में लाये – राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

    • By admin
    • September 14, 2024
    • 106 views
    हिन्दी को दैनिक व्यवहार में लाये – राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

    हम भाजपा के नेताओं द्वारा घृणित मानसिकता और उकसाने वाले बयानों तथा समाज को बांटने की कोशिशों के खिलाफ एकजुट होकर खड़े- देवेन्द्र यादव

    • By admin
    • September 12, 2024
    • 37 views
    हम भाजपा के नेताओं द्वारा घृणित मानसिकता और उकसाने वाले बयानों तथा समाज को बांटने की कोशिशों के खिलाफ एकजुट होकर खड़े- देवेन्द्र यादव

    एमिटी में आयोजित “शासन और वैश्विक बहुलता में उभरते रुझान – संतुलन की कल्पना”

    • By admin
    • September 11, 2024
    • 137 views
    एमिटी में आयोजित “शासन और वैश्विक बहुलता में उभरते रुझान – संतुलन की कल्पना”

    भाजपा और आप के बीच सत्ता के खेल ने दिल्ली की जनता को मुश्किल में डाल दिया है -देवेंद्र यादव

    • By admin
    • September 11, 2024
    • 177 views
    भाजपा और आप के बीच सत्ता के खेल ने दिल्ली की जनता को मुश्किल में डाल दिया है -देवेंद्र यादव

    राष्ट्र प्रगति में बाधक तत्वों का मुकाबला करें-प्रो.नरेन्द्र आहूजा विवेक

    • By admin
    • September 11, 2024
    • 143 views
    राष्ट्र प्रगति में बाधक तत्वों का मुकाबला करें-प्रो.नरेन्द्र आहूजा विवेक