
Eros Times: नोएडा। भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल में 5 नवम्बर को कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 150 बच्चों ने जिसमे भाग लिया। जो अलग-अलग स्कूल से बच्चे आए थे।

भाऊराव देवरस स्कूल, रैली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर नौएडा इसी प्रकार अन्य कई स्कूलों ने भाग लिया, जिसमे स्वर्ण जितने वाले विवान, अंशू, प्रतिज्ञा, साक्षी, आरोही, अदविका, ईसान मलिक, अभिषेक, अरिहनत आदि, संध्या, अथर्व कृष्णा, विनोद आदि ने रजत पदक जीता। ज्योतशना, रौनक, सक्ष्म, शौर्य आदि ने कांस्य पदक जीता।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री डॉ नरेश शर्मा के कर कमलों द्वारा हुआ।
इस प्रतियोगिता में श्री यूके भरद्वाज और संस्था के सचीव भुपेन्द्र सिंह रहे,अध्यक्ष रवि कुमार, चीफ टैक्नीकल राजेन्द्र कुमार जी मौजूद रहें।