नोएडा, इरोस टाइम्स: नोएडा में पहली बार पीजी संचालको द्वारा एक गठन गया है जिसका मुख्य उद्देश्य पीजी संचालको को पीजी संचालन में मदद मिल सके साथ ही नियम बनाकर उनका पालन भी किया जा सके। संस्था के अध्यक्ष के रूप में विशेष त्यागी को मनोनीत किया गया और उपाध्यक्ष गीता सिंह चौहान व महासचिव विकाश शोम होंगे अध्यक्ष विशेष त्यागी ने बताया की मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी निष्ठा से निभाउंगा और बहुत जल्द संस्था के पदाधिकारियों के साथ नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियो के साथ मिलकर अपनी समस्याये उनके सम्मुख रखेंगे। संस्था की उपाध्यक्ष गीता सिंह चौहान ने बताया की हम नोएडा मे छात्रों रहने की व्यवस्था करते है जिससे उन्हें सुरक्षा व घर जैसा माहौल मिल सके। हमारे पीजी की वजह से धोबी व सब्जी वाले घरो में काम करने वाली महिलाएं आदि लोगो को काम मिलता है। नोएडा प्राधिकरण आये दिन परेशान करता है और कहता है पीजी चलाना अवेध है जबकि देखा जाये तो तो नोएडा एनसीआर में हजारो शिक्षा संस्थान व आई टी कंपनियां है उसमे पढ़ने वाले छात्रों व काम काजी लोगो के लिये रहने की कोई व्यवस्था नहीं है। आज लड़कियां अलग किराये का कमरा लेकर रहने से डरती है क्योकिं डर का माहौल उनके जेहन में होता है जबकि पीजी में रहना ज्यादा सुरक्षित समझती है क्योकिं वहां और भी लड़कियां होती है, और वहां परिवार जैसा माहौल मिलता है। सीखा नायर ने बताया कि हमें अपनी शिकायत प्राधिकरण में करने से डर लगता है, क्योकिं अधिकारीगण हमारी बात सुनने की बजाये शोषण करने की सोचते है अगर प्राधिकरण हमारा साथ दे तो हम सभी नियमो का पालन करने को तैयार है। फोनवा अध्यक्ष एन पी सिंह ने कहा की पीजी में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पुलिस द्वारा सत्यापन होना चाहिए अगर ये प्रकिया अपनाई जाने लगी तो गलत किस्म के लोग में रहना छोड़ देंगे और पीजी संचालक को अपने भी नियम बनाने चाहिए और कड़ाई से पालन होना चाहिए और हर गतिविधि पर नज़र रखनी चाहिए।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…