प्रदेश सरकार को जनता शेड्स की समस्याओं से करवाएंगे अवगत
Eros Times:नोएडा। जनता शेड्स एंटरप्रिन्योर वैलफेयर सोसायटी सेक्टर 9 की कार्यकारिणी समिति की बैठक जनता शेड्स अध्यक्ष रवीश दीक्षित की अध्यक्षता में सेक्टर 26 क्लब में संम्पन्न हुई। नव नियुक्त कार्यकारिणी समिति के सदस्यों द्वारा स्थायी कार्यकारिणी उसके विस्तार ओर भविष्य में जनता शेड्स की समस्याओं के समाधान के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस अवसर पर अध्यक्ष रवीश दीक्षित ने कहा कि सेक्टर 9 में प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी करना व सीलिंग की कार्यवाही को लेकर उद्यमी वर्ग खाशा परेशान है। प्रधिकरण द्वारा अपनी मनमानी के कारण सेक्टर 9 के व्यापारी भविष्य को लेकर भयभीत हैं इसका समाधान सिर्फ प्रदेश सरकार के पास है जिसके लिए हमे अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़ेगी क्योंकि जब तक जनता शेड्स क्षेत्र को वाणिज्यिक क्षेत्र घोषित नही किया जाता तब तक यह समस्या जस की तस बनी रहेगी ओर आये दिन व्यपारियों का उत्पीड़न होता रहेगा। महासचिव सतनारायण गोयल ने कहा कि जनता शेड्स को वाणिज्यिक कराने के लिए हमे जो भी कदम उठाने हैं वह संस्था के सभी पदाधिकारियों ओर सदस्यों की सहमति से ही होगा उन्होंने आगे कहा कि जनता शेड्स की परेशानियों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों पहले भी अवगत कराया जा चुका है और आशा है वह इस संदर्भ में हमारी सहायता जरूर करेंगे और अगर हमे इस संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जाना पड़ेगा तो वह गुरेज नही करेंगे यह उधमियों और उनके बच्चों के भविष्य का सवाल है। इस अवसर पर अशोक कुमार गेरा, संजय शर्मा, राजीव गोयल, चारुल दीक्षित, जय प्रकाश गर्ग, भूपिंदर कुमार, हाजी नसीर अहमद,अमित, कैलाश गोयल, मुन्ना लाल गर्ग, कवंल ग्रोवर, अमित कथूरिया, एस एम गुप्ता, संजय गुप्ता, पंकज गोयल, राहुल बंसल, हाजी शकील अहमद, धर्मपाल गोयल, सुनील अग्रवाल सहित अन्य उधमी उपस्तिथ रहें।