नोएडा क्राइम रिपोर्ट 31 मार्च 2017 !
!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
# थाना फेस-टू
रंजन पुत्र अनूप नि0 ए-37 सैक्टर-80 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 29.03.2017 को सैक्टर-80 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार ईको नं0 यूपी 16 बीसी 1945 चोरी कर ले जाना।
# थाना कासना
ए0एन0 श्रीवास्तव पुत्र श्रीमन नारायण नि0 सैक्टर-9 फरीदाबाद, हरियाणा की सूचना पर दिनांक 28.03.2017 को पी-3 गोलचक्कर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 एचआर 26 बीटी 1199 चोरी कर ले जाना।
# थाना दनकौर
कुमार पुत्र राजकुमार नि0 भीमनगर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद की सूचना पर दिनांक 30.03.2017 को सलारपुर अण्डरपास पर ट्रक नं0 एचआर 55 वी 6685 का चालक नाम पता अज्ञात द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की गाडी टाटा में पीछे से टक्कर मारकर वादी के साथी को घायल करना तथा गाडी क्षतिग्रस्त करना।
# थाना नाॅलेज पार्क
सागर भाटी पुत्र सतवीर नि0 रूपवास थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 29.03.2017 को अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पलेण्डर प्रो0 नं0 यूपी 16 एजैड 1632 चोरी कर ले जाना।
# थाना सैक्टर-49
सोमदत्त पुत्र रामशरण नि0 सोरखा थाना सैक्टर-49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 29.03.2017 को सैक्टर-78 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 डीएल 3एस सीडब्लू 9407 चोरी कर ले जाना।
!!! नोएडा पुलिस के द्वारा सराहनीय कार्य !!!
# थाना दनकौर
अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30.03.2017 को उ0नि0 श्री गुलाब तिवारी थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान खेरली नहर से अभियुक्त योगेन्द्र पुत्र प्रकाश खटाना नि0 ग्राम बरसात थाना ईकोटेक-प्रथम जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस नाजायज बरामद होना। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 132/17 धारा २५ आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना जारचा
जुआ खेलते हुये दो अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30.03.2017 को उ0नि0 श्री रजनीश कुमार थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान पियावली से अभियुक्त 1.अनुराग पुत्र पुष्कर नि0 जेतवारपुर थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर 2.जसवीर पुत्र रामफल नि0 पियावली थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों कोे ताश की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये पकडे जाना तथा कब्जे से 2850 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद होना। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 161/17 धारा 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना कासना
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30.03.2017 को उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त जतन पुत्र सुखवीर सिंह नि0 ग्राम घरबरा थाना ईकोटेक-प्रथम जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभिुयक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 250/17 व 251/17 धारा 147/148/323/307/364भादविव147/148/151/152/153ख/332/336/186/188/353/427/307/34 भादवि मे वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना रबूपुरा
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30.03.2017 को उ0नि0 श्री श्रीपाल सिंह थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त 1.जीतू पुत्र रोहन 2.पवन पुत्र कुंवरपाल निवासीगण रामपुर बांगर थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभिुयक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 83/17 धारा 147/323/504/427 भादवि मे वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।