नोएडा क्राइम रिपोर्ट 30 मार्च 2017 !
!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
# थाना दनकौर
– श्री सुधीर तोमर पुत्र सतवीर सिंह नि0 मौहल्ला शान्ति नगर कस्बा व थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 27.03.2017 को गलगोटिया काॅलेज के पास कार नं0 डीएल 1सी एस 7880 का चालक नाम पता अज्ञात द्वारा कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भाई की मो0सा0 में टक्कर मारकर घायल करना तथा मो0सा0 क्षतिग्रस्त करना।
# थाना फेस-तृतीय
– श्री प्रशान्त कुमार पुत्र अजय कुमार नि0 विक्रम विहार लाजपतनगर, नई दिल्ली की सूचना पर दिनांक 28.03.2017 को सैक्टर-121 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 पैशन प्रो0 नं0 यूपी 12 एएफ 4568 चोरी कर ले जाना।
# थाना सैक्टर-58
– श्री मनोज कुमार पुत्र सूरज सिंह नि0 ग्राम सकलपुरा थाना लोनी जिला गाजियाबाद की सूचना पर दिनांक 28.03.2017 को सैक्टर-62 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 डीएल 5एस बीवाई 7833 चोरी कर ले जाना।
# थाना सैक्टर-49
– श्री बृजभान पुत्र नत्थू सिंह नि0 ग्राम बरौला थाना सैक्टर-49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनक 29.03.2017 को बरौला से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 पैशन प्रो0 नं0 डीएल 9एस एएच 7455 चोरी कर ले जाना।
# थाना सैक्टर-20
– श्री अमित शर्मा नि0 ग्राम चैडा सैक्टर-22 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 28.03.2017 को सैक्टर-16 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 यामाहा नं0 यूपी 16 पी 3808 चोरी कर ले जाना।
!!! नोएडा पुलिस के द्वारा सराहनीय कार्य !!!
# थाना ईकोटेक-तृतीय
अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 29.03.2017 को उ0नि0 श्री मौहम्मद नईम थाना ईकोटेक-तृतीय जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा अभियुक्त ओंमकार पुत्र तेजपाल सिंह नि0 सुतयाना थाना ईकोटेक-तृतीय जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के कब्जे से 32 पव्वें अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद होना। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 105/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना फेस-टू
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 29.03.2017 को उ0नि0 श्री हरिओम सिंह थाना फेस-टू जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र राजकिशोर नि0 ग्राम कुसालपुर थाना हल्दी जिला बलिया, हाल नि0 फरीदाबाद, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभिुयक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 55/16 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट मे वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# सूरजपुर
अवैध खनन करते अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 29.03.2017 को उ0नि0 श्री यशवीर सिंह थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान गोलचक्कर से अभियुक्त शाहरूख पुत्र शौकत नि0 कस्बा व थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक टैक्टर मय ट्राॅली अवैध खनन कर बालू रेत ले जातेे बरामद की गयी है। अभियुक्त से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 216/2017 धारा 379/411 भादवि व 4/21 खनन अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना ईकोटेक-तृतीय
अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 29.03.2017 को उ0नि0 श्री मौहम्मद नईम थाना ईकोटेक-तृतीय जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा अभियुक्त ओंमकार पुत्र तेजपाल सिंह नि0 सुतयाना थाना ईकोटेक-तृतीय जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के कब्जे से 32 पव्वें अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद होना। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 105/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना फेस-टू
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 29.03.2017 को उ0नि0 श्री हरिओम सिंह थाना फेस-टू जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र राजकिशोर नि0 ग्राम कुसालपुर थाना हल्दी जिला बलिया, हाल नि0 फरीदाबाद, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभिुयक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 55/16 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट मे वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।