
नोएडा क्राइम रिपोर्ट 22 जून 2017 !
!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
थाना फेस-3
1. हेमराज पुत्र मोसीन नि0 ग्राम बहलोलपुर थाना फेस-3 नोएडा की सूचना पर दि0 19.06.17 को ग्राम बहलोलपुर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0 सा0 हीरो स्पलेण्डर नं0 यूपी 81 बीआर 638 चोरी कर ले जाना।
थाना सेक्टर 39
2. रणदीप कुमार पुत्र रामकुमार नि0 सदरपुर सै0 45 नोएडा की सूचना पर दि0 21.06.17 को काशीराम कालौनी सै0 45 नोएडा से अज्ञात चेार द्वारा वादी की मो0सा0 बजाज पलसर नं0 डीएल 9एस एएक्स 8210 चोरी कर ले जाना।
थाना सेक्टर 20
3. एस0के0 झा नि0 ई-473 न्यू अशोक नगर दिल्ली की सूचना पर दि0 21.06.17 को सै0 15ए नोएडा में टाटा सूमो कार नं0 यूपी 16 सीटी 0880 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की कार में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करना।
थाना ईकोटैक-3
4. अय्यूब खान पुत्र फूय्यन खान नि0 बी-25 सेक्टर सी भगवती बिहार दिल्ली की सूचना पर दि0 21.06.17 को जलपुरा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की अल्टो के-10 कार नं0 यूपी 16 एजेड 7450 चोरी कर ले जाना।
थाना सेक्टर 49
5. जीतेश कुमार पुत्र केवल कृष्ण नि0 प्रतीक बिहार सै0 77 नोएडा की सूचना पर दि0 21.06.17 को सै0 74 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार का शीशा तोडकर एटीएम पैन काड, तीन हजार रू0 व अन्य कागजात चोरी कर ले जाना।
कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्धनगर
सराहनीय कार्य
थाना दादरी
अभियुक्त की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरोधात्मक कार्यवाहीः- जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 21.06.2017 को प्रभारी निरीक्षक रामसैन थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1. कलुआ पुत्र दलिराम नि0 नई आबादी कस्बा व थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर 2. पप्पू पुत्र शिराज नि0 उपरोक्त 3. बिलाल पुत्र शिराज नि0 उपरोक्त 4. राहुल उर्फ राहिल पुत्र रियाजुद्दीन नि0 उपरोक्त के विरूद्ध 110जी सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तों पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 352 से 355/2017 धारा 110जी सीआरपीसी के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है।
थाना फेस-3
वाछित अभियुक्त गिरफ्तारः- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 21.06.2017 को एचसीपी लोकेश थाना फेस-3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त सत्यकाम पुत्र राम आसरे नि0 ग्राम व पोस्ट रूद्रपुर थाना तिलहर जिला शाहजहाॅपुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अस0 641/17 धारा 379/411 भादवि मे वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना दादरी
अभियुक्त की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरोधात्मक कार्यवाहीः- जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 21.06.2017 को प्रभारी निरीक्षक श्री रामसैन थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1. कलुआ पुत्र दलिराम नि0 नई आबादी कस्बा व थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर 2. पप्पू पुत्र शिराज नि0 उपरोक्त 3. बिलाल पुत्र शिराज नि0 उपरोक्त 4. राहुल उर्फ राहिल पुत्र रियाजुद्दीन नि0 उपरोक्त के विरूद्ध 110जी सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तों पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 352 से 355/2017 धारा 110जी सीआरपीसी के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है।
थाना फेस-3
वाछित अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 21.06.2017 को एचसीपी श्री लोकेश थाना फेस-3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त सत्यकाम पुत्र राम आसरे नि0 ग्राम व पोस्ट रूद्रपुर थाना तिलहर जिला शाहजहाॅपुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अस0 641/17 धारा 379/411 भादवि मे वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।