नोएडा क्राइम रिपोर्ट 19 जून 2017 !
!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
थाना फेस 3
1. सचिन दुबे पुत्र जगदीश दुबे नि0 महादेव अपार्टमेन्ट जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 17.06.2017 को सैक्टर 63 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सो0 हीरो स्प्लेण्डर प्रेा0 न0ं डीएल 6एस एएल 4735 को चोरी कर ले जाना।
थाना कासना
2. आशा पुत्र धीरेन्द्र नि0 एल्फा 1 ग्रेटर नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दि0 17.06.17 को एल्फा 1 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 डयू 200 न0ं यूपी 16 बीजे 5357 को चोरी कर ले जाना।
थाना सैक्टर 24
३. जोगेन्द्र पुत्र श्रीपाल नि0 ग्राम चैडा थाना 24 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दि0 17.06.17 को चैडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार स्विफ्ट नं0 यूपी 16 एजे 5092 को चोरी कर ले जाना।
थाना फेस 2
४. गुरूप्रताप पुत्र विष्णु प्रताप नि0 ब्लू अपार्टमेन्ट सैक्टर 93 नेाएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दि0 15.06.17 को सैक्टर 93 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 पल्शर न0ं यूपी 16 एजैड 5122 को चोरी कर ले जाना।
कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्धनगर
सराहनीय कार्य
दो शातिर लूटेरे/वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से एक मोटरसाइकिल दो तमंचे 315 बोर मय चार जिन्दा कारतूस नाजायज बरामद।
अवगत कराना है कि जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17.06.2017 को समय करीब 21ः00 बजे थाना फेस 3 पुलिस द्वारा सीएनजी पम्प पर्थला गोल चक्कर के पास से अभियुक्त 1. पप्पू उर्फ टेकचन्द पुत्र चरनसिंह नि0 सर्फाबाद थाना सेक्टर 49 नोएडा हाल नि0 पप्पू कालोनी थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद 2. अमित उर्फ मंगल पुत्र इमरत नि0 सैदपुर इम्मा थाना असमौली जिला संभल हाल नि0 पीली बिल्डिंग तिसरी बिल्डिंग ग्राम हरौला थाना सेक्टर 20 नोएडा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से एक मो0सा0 आर15 न0 यूपी 16 बीएच 1582 सम्बन्धित मु0अ0स0 347/17 धारा 379 थाना सैक्टर 49 व एक पीली धातू की चैन का टूकडा सम्बन्धित मु0अ0स0 540/17 धारा 394 भादवि थाना फेस 3 नोएडा व दो तमंचे 315 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस, एक लेडिज पर्स तथा दो मोबाईल कवर बरामद किये गये है।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे है, जो नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली क्षेत्र मे वाहन चोरी, चैन स्नैचिगं एवं लूटपाट की घटनाओं केा अंजाम देते है। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 630 व 631/2017 धारा 25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-ः
1. पप्पू उर्फ टेकचन्द पुत्र चरनसिंह नि0 सर्फाबाद थाना सेक्टर 49 नोएडा हाल नि0 पप्पू कालोनी थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
2. अमित उर्फ मंगल पुत्र इमरत नि0 सैदपुर इम्मा थाना अस्मौली जिला संभल हाल नि0 पीली बिल्डिंग तिसरी बिल्डिंग ग्राम हरौला थाना सेक्टर 20 नोएडा।
बरामदगी-ः
1.एक मो0सा0 आर15 न0 यूपी 16 बीएच 1582 सम्बन्धित मु0अ0स0 347/17 धारा 379 थाना सैक्टर 49 जिला गौतमबुद्धनगर।
2. एक पीली धातू की चैन का टूकडा सम्बन्धित मु0अ0स0 540/17 धारा 394 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जिला गोतमबुद्धनगर।
3. दो तमंचे 315 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस ।
4. एक लेडिज पर्स तथा दो मोबाईल कवर ।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास -ः
1.मु0अ0स0 540/17 धारा 394/411 भादवि थाना फेस 3 जिला गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0स0 347/17 धारा 379/411 भादवि थाना सेक्टर 49 जिला गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0स0 504/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना फेस 3 जिला गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0स0 1637/13 धारा 394/302/396/412 भादवि थाना सैक्टर 58 जिला गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0स0 330/13 धारा 380/411 भादवि थाना सैक्टर 58 जिला गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0स0 1684/13 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट भादवि थाना सैक्टर 58 जिला गौतमबुद्धनगर।
7.मु0अ0स0 63/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना फेस 2 जिला गौतमबुद्धनगर।
8.मु0अ0स0 630/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना फेस 3 जिला गौतमबुद्धनगर।
9.मु0अ0स0 631/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना फेस 3 जिला गौतमबुद्धनगर।
थाना नालिज पार्क
अवैध शराब व शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 15.06.2017 को उ0नि0 कमल शंकर थाना नालिज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान शारदा गोैल चक्कर से अभियुक्त 1. राजू उर्फ सागर नि0 अनूप नि0 हाथीपाडा थाना लोहा मण्डी आगरा हाल नि0 ग्राम तुगलपुर थाना नालिज पार्क जिला गोतमबुद्धनगर 2. नीतीन पुत्र राजीव नि0 सुभाष नगर बरेली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त राजू के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस नााजयज बरामद हेाना तथा अभि0 नीतिन ेके कब्जे से 40 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद हेाना।अभियुक्त से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 220 व 221/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट व 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना सैक्टर 20
अवैध चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 18.06.2017 को उ0नि0 राजीव कुमार थाना सैक्टर 20 नेाएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान रजनीगंधा चैाराहा से अभियुक्त चंदन पुत्र तिलक शाहू नि0 जेजे कालोनी सैक्टर 16 नोएडा जिला गोतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक छुरी नाजयज बरामद होना।।अभियुक्त से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 684/17 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना फेस 2
वाछित अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 18.06.2017 को निरी0 श्री विवेक रंजन राय प्रभारी साईबर सैल जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त राजेश पुत्र लाालचन्द्र जैन पुत्र लाल चन्द्र नि0 साॅइ्र 20 अपार्टमेन्ट ईस्ट मुम्बई महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अस0 227/17 धारा 420 भादवि व 66 आई टी एक्ट मे वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।