नोएडा क्राइम रिपोर्ट 14 जून 2017 !
!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
# थाना फेस-3
मौ0 तजमुल पुत्र मौ0 तस्लीम नि0 छिजारसी सै0 63 नोएडा की सूचना पर दि0 10.06.17 को सै0 63 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्रो नं0 यूपी 16 बीबी 7802 चोरी कर ले जाना।
# थाना सैक्टर49
रविशंकर पुत्र कपिलदेव नि0 सी-50 सै0 51 नोएडा की सूचना पर दि0 13.06.17 को सै0 51 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 टीवीएस अपाचे नं0 डीएल 7एस बीआर 2202 चोरी कर ले जाना।
# थाना ईकोटैक-
सुखविन्द्र पुत्र अमृतपाल नि0 एफ 18/17 कृष्णानगर दिल्ली की सूचना पर दि0 13.06.17 को ईकोटैक-3 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की सैन्ट्रो कार नं0 डीएल 7-एस 3702 चोरी कर ले जाना।
# थाना सैक्टर 24
संजय चैधरी पुत्र वीरसैन नि0 ए-6 गली नं0 2 ग्राम मोरना सै0 35 नोएडा की सूचना पर दि0 13.06.17 को सै0 35 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 34 एके 5979 चोरी कर ले जाना।
# थाना सैक्टर 24
रविन्द्र यादव नि0 म0नं0 245 बम्बैटा जिला गाजियाबाद की सूचना पर दि0 12.06.17 को सै0 33 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की फाॅरच्यूनर कार नं0 यूपी 14 बी 5000 चोरी कर ले जाना।
सराहनीय कार्य
# थाना सैक्टर-58
मो0सा0, चोरी का सामान व शस्त्र के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 12.06.2017 को उ0नि0 श्री शिवराज सिंह थाना सैक्टर-58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान लेबर चैक नोएडा से अभियुक्त 1. अनुज उर्फ गुडडू पुत्र राकेश नि0 नेकपुर थाना जहाॅगीरपुर जिला बुलन्दशहर 2. सिराजुद्दीन उर्फ शिवा पुत्र सयुद्दीन नि0 परथी थाना डीनाहरा जिला कोयबिहार प0 बंगाल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक मो0सा0 होण्डा टुईस्टर बिना नम्बर इं0नं0 2014686 चै0नं0 8008727 व एक सीएमपी 315 बोर मय चार जिंदा कारतूस व एक थैला जिसमें दो लोहे की घुमावदार राॅड (सम्बन्धित मु0अ0सं0 350/17 धारा 379 भादवि थाना सै0 24 नोएडा) बरामद की गयी हैं। अभियुक्तगण से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 387/17 धारा 379/411 भादवि व 25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना एक्सप्रेसवे
दो पेटी शराब बरामद:-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 12.06.2017 को उ0नि0 श्री सतपाल सिंह थाना एक्सप्रेसवे नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान पुश्ता रोड शनिदेव मन्दिर से मो0सा0 पल्सर नं0 यूपी 14 सीटी 0229 पर दो पेटी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गयी है। अभियुक्त मो0सा0 को छोडकर भाग गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 127/17 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
थाना फेस-3
अवैध मादक पदार्थ के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 12.06.2017 को उ0नि0 श्री सत्यप्रकाश थाना फेस-3 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान ममूरा चैराहा से अभियुक्त मुकीम अहमद पुत्र सलीम अहमद नि0 कैचीवाला मौहल्ला बुदडी बाजार थाना कोतवाली जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 6.5 पत्ते नशीली गोलियां बरामद की गयी हैं। अभियुक्त से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 604/17 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना सैक्टर 58
अवैध मादक पदार्थ के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 13.06.2017 को उ0नि0 श्री धीरज मलिक थाना सै0 58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान सै0 62 नोएडा से अभियुक्त अंन्शू पुत्र संजय नि0 ग्राम सहतवार थाना सहतवार जिला बलिया हाल नि0 खोडा कालौनी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 200 ग्राम गांजा नाजायज बरामद किया गया है। अभियुक्त से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 338/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना बिसरख
अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार:-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 13.06.2017 को उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान छोटी मिलक से अभियुक्त 1. शिवा पुत्र नारायण सिंह नि0 इगरास मराठी पटना बिहार हाल नि0 ग्राम तिगरी थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर 2. शैलेन्द्र सिंह पुत्र सोहनलाल नि0 ग्राम जकीरा थाना धौलना जिला कासगंज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से क्रमशः 96-96 पव्वे अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद किये गये है। अभियुक्त से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 371 व 372/17 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।