नोएडा क्राइम रिपोर्ट 16 अप्रैल 2017 !
!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
# थाना सेक्टर-24
– संतोष चैरासिया पुत्र रामचन्द्र चैरासिया नि0 ग्राम गिझोैड सेक्टर-53 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 15.04.2017 को सेक्टर-53 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की स्विफ्ट कार न0ं यूपी 16 बीएच 8043 को चोरी कर ले जाना।
– मोहित कौशिक पुत्र कल्याणवत्स कौशिक नि0 सेक्टर 12 नोएडा जिला गोैतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 15.04.2017 को सेक्टर-12 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 पल्सर न0ं यूके 08 पी 1319 को चोरी कर ले जाना ।
# थाना सेक्टर-49
– मनोज पुत्र ओम प्र्रकाश नि0 सेक्टर-49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 14.04.2017 को सेक्टर 49 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मा0ेसा0 स्प्लेण्डर न0ं यूपी 16 बीबी 4798 को चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-39
– अनुज पुत्र कमल अवाना नि0 ग्राम अशगरपुर थाना एक्सप्रेस वे नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 15.04.2017 को सेक्टर-105 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस न0ं यूपी 16 बीबी 3744 को चोरी कर ले जाना।
# थाना सेैक्टर 20
– अमित पुत्र रमेशचन्द्र नि0 सेक्टर-10 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 13.04.2017 को सेक्टर-10 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 होण्डा ड्रीम न0ं यूपी 16 एपी 7673 को चोरी कर ले जाना।
# थाना नाॅलिज पार्क
– राहुल पुत्र राजेन्द्र नि0 ग्राम कामबख्सपुर थाना नाॅलिज पार्क जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 14.04.2017 को कामबख्सपुर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा यूपी 16 एवी 5975 को चोरी कर ले जाना।
!!! नोएडा पुलिस के द्वारा सराहनीय कार्य !!!
# थाना सूरजपुर
अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 15.04.2017 को एचसीपीअजीत सिंह थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान तिलपता चैक से अभियुक्त किशनपाल पुत्र यादराम नि0 ग्राम बुडेना थाना बिनौली जिला आजमगढ हाल नि0 ग्राम सूरजुपर जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 48 पव्वे अंग्रेजी शराब के हरियाणा मार्का नाजायज बरामद किया जाना । जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 265/17 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना कासना
अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 15.04.2017 को उ0नि0 देवेन्द्र सिंह थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान एल्फा द्वितीय से अभियुक्त विशाल उर्फ विजय नि0 लब्ली थाना अतरौली जिला हरदेाई को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 2 किलो गांजा नाजायज बरामद होना। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 321/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना सेक्टर-49
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 15.04.2017 को उ0नि0 अजब सिंह थाना सेक्टर-49 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त विक्की पुत्र राजेन्द्र नि0 ग्राम बरौला थाना सेक्टर-49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अस0 313/17 धारा 294/504/506 भादवि में वाछित चल रहा था।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना ग्रेटर नोएडा
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 15.04.2017 को उ0नि0 ब्रजसिंह थाना ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त सोमवीर पुत्र भगवान दास नि0 गा्रम गाजीपुर का नंगला जिला अलीगढ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अस0 76/17 धारा 363/366/376/504/506 भादवि व 5/6 पोस्को अधि0 में वाछित चल रहा था।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।