नोएडा क्राइम रिपोर्ट 5 मई 2017 !
!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
# थाना बादलपुर
– संतोष कुमार पुत्र देशपाल सिंह नि0 कुराअंता थाना अलवर जिला हरदोई की सूचना पर दिनांक 3.5.2017 को एनटीपीसी कट के पास जीटी रोड पर ट्रक नं0 आरजे 31 जीए 9281 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की मो0सा0 मे टक्कर मारकर पीछे बैठे वादी भतीजे अर्जुन की घायल करना जिससे अर्जुन की मृत्यु हो जाना।
# थाना फेस टू
– तेज सिंह पुत्र किशोरी लाल नि0 ग्राम परथली थाना फेस तृतीय जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 3.5.2017 को सेक्टर-106 भंगेल से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 हीरो एचएफ डीलक्स को चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-58
– सुमन्त चैधरी पुत्र सरदाशम सिंह नि0 ई-173 न्यू अशोक नगर दिल्ली की सूचना पर दिनांक 3.5.2017 को ए-12 सेक्टर-56 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार को शीशा तोडकर ईसीएम व बैट्री को चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-39
– देवेन्द्र सैनी पुत्र सत्यनारायण नि0 ई-701 आम्रपाली सिलीकाॅन सिटी सेक्टर-76 नोएडा की सूचना पर दिनांक 3.5.2017 को मैट्रो सिटी सैन्टर के पास से अज्ञात चोर द्वारा वादी की सैन्ट्रो कार नं0 आरजे 14 सीएच 9093 को चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-24
– पंकज शर्मा पुत्र रामप्रकाश नि0 एसकेए ग्रीन मैन्शन टावर 4 सेक्टर-1 ग्रेटर नोएडा की सूचना पर दिनांक 4.5.2017 को सेक्टर-34 सब्जी मण्डी से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार का शीशा तोडकर एक लैपटाप व कागजात चोरी कर ले जाना।
# थाना कासना
– राहुल पुत्र शिववीर सिंह नि0 सिमरई थाना पिच्छुवा जिला मैनपुरी की सूचना पर दिनांक 3.5.2017 को गलगोटिया अण्डरपास के पास ट्रक नं0 एनएल 01207791 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के पिता शिववीर सिंह को टक्कर मारकर घायल करना जिससे मौके पर उनकी मृत्यु हो जाना।
कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्धनगर
सराहनीय कार्य
# थाना सेक्टर-58
अवैध गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 4.5.2017 को उ0नि0 धीरज मलिक थाना सेक्टर-58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान जयपुरिया चैराहा से अभियुक्त 1.रािशद पुत्र अलीजान नि0 अमन कालोनी गली नं0 2 मोती मस्जिद के पीछे थाना कोतवाली जिला गाजियाबाद 2.रिहान पुत्र कदीर नि0 मसूरी गली नं0 4 थाना मसूरी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से एक किलो 200 ग्राम गांजा नाजायज मय टीवीएस अपाचे नं0 यूपी 14 सीयू 2376 को बरामद किया गया है। अभियुक्त से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 302/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना कासना
अभियुक्त की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही:- जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 2.5.2017 को थाना प्रभारी अवनीश दीक्षित थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1.बबलू पुत्र रामजीलाल नि0 नटमढैया थाना कासना 2.सुनील पुत्र इन्द्रपाल नि0 उपरोक्त के विरूद्ध 110जी सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तों पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 372 व 373/2017 धारा 110जी सीआरपीसी के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है।
# थाना दनकौर
अभियुक्त की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही:- जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 4.5.2017 को थाना प्रभारी राजपाल तोमर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1.ऋषिपाल पुत्र राजवीर नि0 हरिपुरा जिला अलीगढ 2.ओमपाल उर्फ हुंकारी नि0 भजनलाल नि0 सौनदा हबीबपुर थाना खुर्जानगर जिला बुलन्दशहर 3.सोनू पुत्र नरेन्द्र नि0 हरिपुरा थाना बिसावा जिला अलीगढ 4.राहुल पुत्र रविन्द्र शर्मा नि0 बासदोही थाना सासनी जिला अलीगए 5.हरिकिशन ठाकुर पुत्र बाबू सिंह नि0 उपरोक्त 6.पिन्टू उर्फ विक्रम पुत्र कमल सिंह नि0 उपरोक्त के गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तों पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 183/2017 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है।
# थाना ग्रेटर नोएडा
अभियुक्त की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही:- जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 4.5.2017 को थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह थाना ग्रेटर नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1.सूरज पुत्र प्रकाश नि0 सलेमपुर थाना ग्रेटर नोएडा 2.नीरज पुत्र प्रकाश नि0 उपरोक्त 3.अमित पुत्र राजवीर नि0 घरबरा रोड कासना थाना ग्रेटर नोएडा 4.विनीत उर्फ टीटू पुत्र वीरसिंह नि0 सलेमपुर थाना ग्रेटर नोएडा के विरूद्ध गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तों पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 153 से 156/2017 धारा 3 गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है।
# थाना जारचा
अभियुक्त की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही:- जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 4.5.2017 को थाना प्रभारी रामसैन सिंह थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1.सलमान पुत्र गुलफाम नि0 ग्राम कलौन्दा थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर 2.तपिल नफर मौहम्मद नि0 ग्राम कलौन्दा थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर के विरूद्ध गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तों पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 206 व 207/2017 धारा 3/4 गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है।
# थाना सेक्टर-58
अवैध गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 4.5.2017 को उ0नि0 धीरज मलिक थाना सेक्टर-58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान जयपुरिया चैराहा से अभियुक्त 1.रािशद पुत्र अलीजान नि0 अमन कालोनी गली नं0 2 मोती मस्जिद के पीछे थाना कोतवाली जिला गाजियाबाद 2.रिहान पुत्र कदीर नि0 मसूरी गली नं0 4 थाना मसूरी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से एक किलो 200 ग्राम गांजा नाजायज मय टीवीएस अपाचे नं0 यूपी 14 सीयू 2376 को बरामद किया गया है। अभियुक्त से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 302/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना कासना
अभियुक्त की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही:- जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 2.5.2017 को थाना प्रभारी अवनीश दीक्षित थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1.बबलू पुत्र रामजीलाल नि0 नटमढैया थाना कासना 2.सुनील पुत्र इन्द्रपाल नि0 उपरोक्त के विरूद्ध 110जी सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तों पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 372 व 373/2017 धारा 110जी सीआरपीसी के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है।
# थाना दनकौर
अभियुक्त की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही:- जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 4.5.2017 को थाना प्रभारी राजपाल तोमर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1.ऋषिपाल पुत्र राजवीर नि0 हरिपुरा जिला अलीगढ 2.ओमपाल उर्फ हुंकारी नि0 भजनलाल नि0 सौनदा हबीबपुर थाना खुर्जानगर जिला बुलन्दशहर 3.सोनू पुत्र नरेन्द्र नि0 हरिपुरा थाना बिसावा जिला अलीगढ 4.राहुल पुत्र रविन्द्र शर्मा नि0 बासदोही थाना सासनी जिला अलीगए 5.हरिकिशन ठाकुर पुत्र बाबू सिंह नि0 उपरोक्त 6.पिन्टू उर्फ विक्रम पुत्र कमल सिंह नि0 उपरोक्त के गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तों पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 183/2017 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है।
# थाना ग्रेटर नोएडा
अभियुक्त की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही:- जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 4.5.2017 को थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह थाना ग्रेटर नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1.सूरज पुत्र प्रकाश नि0 सलेमपुर थाना ग्रेटर नोएडा 2.नीरज पुत्र प्रकाश नि0 उपरोक्त 3.अमित पुत्र राजवीर नि0 घरबरा रोड कासना थाना ग्रेटर नोएडा 4.विनीत उर्फ टीटू पुत्र वीरसिंह नि0 सलेमपुर थाना ग्रेटर नोएडा के विरूद्ध गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तों पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 153 से 156/2017 धारा 3 गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है।
# थाना जारचा
अभियुक्त की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही:- जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 4.5.2017 को थाना प्रभारी रामसैन सिंह थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1.सलमान पुत्र गुलफाम नि0 ग्राम कलौन्दा थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर 2.तपिल नफर मौहम्मद नि0 ग्राम कलौन्दा थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर के विरूद्ध गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तों पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 206 व 207/2017 धारा 3/4 गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है।