नोएडा क्राइम रिपोर्ट 29 अप्रैल 2017 !
!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
# थाना सेक्टर-20
– मोहित गुप्ता नि0 मयूर विहार थाना फेस 1 दिल्ली की सूचना पर दिनांक 27.04.2017 को सेक्टर-18 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी का वादी का स्कूटर न0ं डीएल 55 बीजी 9579 को चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-24
– मुकेश कुमार सिंह नि0 सेक्टर-22 नोएडा ग्राम चैडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 27.04.2017 को सेक्टर-22 से अज्ञात चोर द्वारा वादी का आॅटो न0ं डीएल 1 आरएम 3195 को चोरी कर ले जाना।
# थाना फेस-2
– महबूब आलम पुत्र मोहद्दीन नि0 ग्राम भंगेल थाना फेस 2 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 17.04.2017 को एचडीफसी बैंक से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्प्लेण्डर न0ं डीएल 3एस सीएल 7989 को चोरी कर ले जाना।
# थाना सूरजपुर
– मौ0 इस्माईल पुत्र मौ0 यूसूफ नि0 डासना थाना मसूरी जिला गाजियाबाद की सूचना पर दिनांक 27.04.2017 को सेक्टर-144 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 अपाचे न0ं यूपी 14 सीएक्स 6196 को चोरी कर ले जाना।
# थाना फेस-3
– राहुल कुमार पुत्र राम प्रमोद नि0 ममूरा सेक्टर-66 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 18.04.2017 को बरात घर मामूरा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पलेण्डर प्रेा0 न0ं यूपी 16 बीबी 6161 को चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-58
– मौ0 अफजाल पुत्र मौ0 अहमद नि0 ग्राम बिजार खाता थाना सवार जिला रामपुर की सूचना पर दिनांक 28.04.2017 को सेक्टर-62 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस न0ं यूके 18 ई 2116 को चोरी कर ले जाना।
# थाना ईकोटैक 1
अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 27.04.2017 को उ0नि0 कैलाश चन्द शर्मा थाना ईकोटैक 1 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान घरबरा जंगल ग्राम से अभियुक्त 1. शकील पुत्र अल्लापर नि0 मौहल्ला फेसलाबाद स्याना बस स्टेण्ड के पास कोतवाली नगर जिला बंलन्दशहर 2. दिनेश पुत्र डालचन्द नि0 रघुनाथपुर थाना पिलखुआ जिला हापुड को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से क्रमशः एक -एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस के बरामद होना। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 82 व 83/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 27.04.2017 को उ0नि0 कैलाश चन्द शर्मा थाना ईकोटैक 1 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान घरबरा जंगल ग्राम से अभियुक्त 1. दीपक पुत्र जितेन्द्र नि0 रघुनाथपुर थाना पिलखुआ जिला हापुड 2. रणजीत पुत्र लक्ष्मण नि0 रघुनाथपुर थाना पिलखुआ जिला हापुड 3.मौ0 अहमद उर्फ महताब पुत्र मेैा0 लुतफुर्र रहमाना नि0 ग्राम सिंकरौडा थाना मसूरी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से क्रमशः एक -एक चाकू नाजयज बरामद होना। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 84 व 86/17 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना फेस-3
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 28.04.2017 को उ0नि0 कैलाश चन्द शर्मा थाना फेस 3 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त सुलेमान पुत्र अमरूद्दीन नि0 ग्राम मऊआ थाना कोतवाली जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 410/17 धारा 376/506 भादवि में वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना फेस-3
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 28.04.2017 को एचसीपी जितेन्द्र सिंह थाना फेस 3 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त सुशील पुत्र अतर सिंह नि0 गोयज्ञ थाना हापुड नगर जिला हापुड को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभिुयक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 339/17 धारा 379/411 भादवि में वाछित चल रहा था। बरामदगी – एक मेाबाईल फोन लिनोवो का। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना सेक्टर-58
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 27.04.2017 को उ0नि0 राजेश कुमार थाना सेक्टर-58 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त 1. सत्यम पुत्र नरेन्द्र सिंह नि0 ग्राम बरार थाना विधौना जिला औरईया हाल नि0 बिशनपुरा सेक्टर-58 नेाएडा जिला गौतमबुद्धनगर 2. अनिल पुत्र श्यामवीर नि0 ग्राम टीला बुर्ज थाना जलेसर जिला एटा हाल नि0 उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। गरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 252/17 धारा 363/366 भादवि में वाछित चल रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना सेक्टर-24
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 28.04.2017 को उ0नि0 वंशनारायण राय जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त रणजीत उर्फ रोेकी पुत्र विनोद कुमार नि0 महगौरा थाना सिटवा जिला अलीगढ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 402/17 धारा 366 भादवि में वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्धनगर
सराहनीय कार्य
# थाना ईकोटैक-1
अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 27.04.2017 को उ0नि0 कैलाश चन्द शर्मा थाना ईकोटैक 1 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान घरबरा जंगल ग्राम से अभियुक्त 1. शकील पुत्र अल्लापर नि0 मौहल्ला फेसलाबाद स्याना बस स्टेण्ड के पास कोतवाली नगर जिला बंलन्दशहर 2. दिनेश पुत्र डालचन्द नि0 रघुनाथपुर थाना पिलखुआ जिला हापुड को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से क्रमशः एक -एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस के बरामद होना। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 82 व 83/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना ईकोटैक 1
अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 27.04.2017 को उ0नि0 कैलाश चन्द शर्मा थाना ईकोटैक 1 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान घरबरा जंगल ग्राम से अभियुक्त 1. दीपक पुत्र जितेन्द्र नि0 रघुनाथपुर थाना पिलखुआ जिला हापुड 2. रणजीत पुत्र लक्ष्मण नि0 रघुनाथपुर थाना पिलखुआ जिला हापुड 3.मौ0 अहमद उर्फ महताब पुत्र मेैा0 लुतफुर्र रहमाना नि0 ग्राम सिंकरौडा थाना मसूरी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभिुयक्तेंा के कब्जे से क्रमशः एक -एक चाकू नाजयज बरामद होना। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 84 व 86/17 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना फेस 3
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 28.04.2017 को उ0नि0 कैलाश चन्द शर्मा थाना फेस 3 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त सुलेमान पुत्र अमरूद्दीन नि0 ग्राम मऊआ थाना कोतवाली जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 410/17 धारा 376/506 भादवि में वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 28.04.2017 को एचसीपी जितेन्द्र सिंह थाना फेस 3 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त सुशील पुत्र अतर सिंह नि0 गोयज्ञ थाना हापुड नगर जिला हापुड को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभिुयक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 339/17 धारा 379/411 भादवि में वाछित चल रहा था। बरामदगी – एक मेाबाईल फोन लिनोवो का। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना सेक्टर-58
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 27.04.2017 को उ0नि0 राजेश कुमार थाना सेक्टर-58 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त 1. सत्यम पुत्र नरेन्द्र सिंह नि0 ग्राम बरार थाना विधौना जिला औरईया हाल नि0 बिशनपुरा सेक्टर-58 नेाएडा जिला गौतमबुद्धनगर 2. अनिल पुत्र श्यामवीर नि0 ग्राम टीला बुर्ज थाना जलेसर जिला एटा हाल नि0 उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। गरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 252/17 धारा 363/366 भादवि में वाछित चल रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना सेक्टर-24
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 28.04.2017 को उ0नि0 वंशनारायण राय जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त रणजीत उर्फ रोेकी पुत्र विनोद कुमार नि0 महगौरा थाना सिटवा जिला अलीगढ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 402/17 धारा 366 भादवि में वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
thanks.