नोएडा क्राइम रिपोर्ट 24 मार्च 2017 !
!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
# थाना सेक्टर-49
– श्री सुदेश कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार नि0 ग्राम भटोला थाना शिकारपुर जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 22.3.2017 को सैक्टर 50 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 न0ं यूपी 13 एबी 4652 को चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-39
– श्री एमके कंचरू नि0 सैक्टर 39 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 22.3.2017 को सैक्टर 41 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार सैन्ट्रो न0ं डीएल 7 सीई 4088 को चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-20
– श्री भूपेन्द्र्र शाह पुत्र बिरेन्द्र नि0 सैक्टर 29 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 23.3.2017 को कैलाश हाॅस्पिटल सैक्टर 27 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार आल्टो न0ं यूपी 16 एम 7368 को चोरी कर ले जाना।
– श्री प्रमोद मेहता पुत्र शक्ति लाल मेहता नि0 सैक्टर 17 नेाएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 23.3.2017 को सेक्टर 20 से अज्ञात चोर द्वारा वादी के कमरे से देा लैपटाप व दो मोबाईल फोन को चोरी कर ले जाना।
# थाना फेस-2
– श्री पंकज तिवारी पुत्र चन्द्र भूषण तिवारी नि0 भंगेल नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 19.3.2017 को भंगेल नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्प्लेण्डर पल्स न0ं यूपी 16 बीएफ 5384 को चोरी कर ले जाना।
# थाना फेस-3
– श्री आदेश कुमार पुत्र जितेन्द्र सिंह नि0 काशीराम कालोनी जिला गाजियाबाद की सूचना पर दिनांक 18.3.2017 को सैक्टर 63 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 टीवीएस अपाचे न0ं यूपी 16 बीजैड 4651 को चोरी कर ले जाना।
!!! नोएडा पुलिस के द्वारा सराहनीय कार्य !!!
# थाना सेक्टर-39
वांछित अभियुक्त गिरफ्तारः- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 23.03.2017 को उ0नि0 श्री सुखवीर सिंह थाना सेक्टर 39 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त मोनू पुत्र सुरेश चन्द नि0 ग्राम सलारपुर थाना सेक्टर 39 जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 133/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट मे वाछित चल रहा था।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना सूरजपुर
वांछित अभियुक्त गिरफ्तारः- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 23.03.2017 को थाना प्रभारी श्री अनुज कुमार थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त 1.विनय जैन पुत्र बाल मुकुन्द जैन नि0 मानक विहार 1 फ्लोर दिल्ली 2. विपिन अग्रवाल पुत्र चाॅदमल अग्रवाल नि0 विवेक विहार दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना हाजा के मु0अ0स0 639/16 धारा 420/467/468/471 भादवि मंें वाछित चल रहे थे।।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना दनकौर
वांछित अभियुक्त गिरफ्तारः- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 23.03.2017 को उ0नि0 श्री ए0एच0 जैदी थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त सत्ते पुत्र राम निवास नि0 ग्राम कनारसी थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 123/17 धारा 379/411 भादवि में वाछित चल रहा था।बरामदगी – मो0सा0 स्पलेण्डर न0ं यूपी 16 एवाई 3559।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना बिसरख
वांछित अभियुक्त गिरफ्तारः- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 23.03.2017 को उ0नि0 श्री वीरेन्द्र कुमार थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त अकबर पुत्र लाल मौहम्मद नि0 सुदामापुरी थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 151/17 धारा 392/411 भादवि में वाछित चल रहा था।बरामदगी-2000 रूप्ये नगद बरामद।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
#थाना सेक्टर-24
वांछित अभियुक्त गिरफ्तारः- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 23.03.2017 को एचसीपी श्री कमल सिंह थाना सैक्टर 24 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त 1.सत्यम पुत्र परमेश्वर प्रसाद नि0 कुमार बस्ती घडौली डेरी फार्म दिल्ली 2.अंकित पुत्र राजू नि0 इन्दिरा कैम्प त्रिलोकपुरी दिल्ली 3. शिवम पुत्र मुन्ना लाल नि0 घडौली डेरी फार्म दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना हाजा के मूु0अ0स0 283/17 धारा 379/411 भादवि में वाछित चल रहे थे।बरामदगी – मो0सा0 स्प्लेण्डर न0ं यूपी 70 बीएफ 9110।गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।