नोएडा क्राइम रिपोर्ट २० जून 2017 !
!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
थाना जारचा
चोरी की मो0सा0 के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-ंउचय जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.06. 2017 को एचसीपी श्री देवेन्द्र कुमार थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के ग-रु39यत व चैकिंग के दौरान समाना नहर पुल के पास से अभियुक्त सोनू उर्फ इमरान पुत्र सिकन्दर नि0 गली नं0 1 राजीव नगर थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक मो0सा0 नं0 यूपी 14 एए 2337 बरामद की गयी है। अभियुक्त से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 232/17 धारा 414 भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना सैटक्र 24
चोरी की योजना बनाते चार अभियुक्त गिरफ्तारः-ंउचय जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 20.06. 2017 को उ0नि0 श्री संजीवन सिंह थाना सै0 24 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के ग-रु39यत व चैकिंग के दौरान सैक्टर 11 से अभियुक्त 1. सूरज पुत्र कि-रु39यानपाल नि0 हजयुग्गी -हजयोपडी सै0 8 नोएडा 2. निखिल पुत्र सतेन्द्र नि0 सै0 8 नोएडा 3. बन्टा पुत्र चैनू नि0 उपरोक्त 4. संदीप पुत्र मंगल प्रसाद नि0 उपरोक्त को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से दो मोबाइल, एक टैबलैट, एक आॅटों नं0 यूपी 16 एटी 6872 बरामद किया गया है। उपरोक्त सम्बन्ध मे
थाना हाजा
पर मु0अ0सं0 586/17 धारा 398/401 भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना फेस 3
अवैध -रु39याराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-ं उचयजनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.06. 2017 को उ0नि0 श्री अतर खान थाना
फेस-ंउचय3
नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के ग-रु39यत व चैकिंग के दौरान ग-सजयी चैखण्डी से अभियुक्त भरत यादव पुत्र -रु39यार्मा यादव नि0 ग-सजयी चैखण्डी थाना फेस-ंउचय3 नोएडा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 10 पेटी (कुल 480 पव्वे) बरामद किये गयो है। उपरोक्त सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 635/17 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना जेवर
अवैध -रु39याराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-ंउचय जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 18.06. 2017 को उ0नि0 श्री वीरपाल सिंह थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के ग-रु39यत व चैकिंग के दौरान -िरु39यावम पब्लिक स्कूल के पास से अभियुक्त भूरा पुत्र लखपत नि0 मौ0 बुन्देला चैक कस्बा व थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 152 पव्वे दे-रु39याी -रु39याराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद किये गये है। अभियुक्त से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 267/17 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना दादरी
अवैध -रु39यास्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-ंउचय जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.06. 2017 को उ0नि0 श्री अभिला-ुनवजया त्यागी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के ग-रु39यत व चैकिंग के दौरान अकबरपुर तिराहे से अभियुक्त पवन उर्फ रिंकू पुत्र बीरपाल सिंह नि0 जी ब्लाक म0नं0 331 जहाॅगीरपुरी थाना जहाॅगीरपुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस नाजायज बरामद किया गया है। अभियुक्त से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 343/17 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना बिसरख
अवैध -रु39याराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-ंउचय जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.06. 2017 को एचसीपी श्री अतरसिंह थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के ग-रु39यत व चैकिंग के दौरान केपसूल गोल चक्कर से अभियुक्त पंकज पुत्र किरण सिंह नि0 रामपुर थाना हापुड देहात जिला हापुड हाल नि0 नया हैवतपुर थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 17 पव्वे अंग्रेजी -रु39याराब हरियाणा मार्का नाजयज बरामद किये गये है। अभियुक्त से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 386/17 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना सैक्टर 49
चोरी की मो0सा0 के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-ंउचय जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.06. 2017 को उ0नि0 श्री अजबसिंह थाना सै0 49 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के ग-रु39यत व चैकिंग के दौरान बरौला तिराहे से अभियुक्त राजू पुत्र तेजपाल नि0 ग्राम हरकुरी थाना धनारी जिला सम्भल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मो0सा0 बजाज पलसर नं0 डीएल 7एस बीए 4785 (सम्बन्धित थाना लिंक रोड जिला गाजियाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 190/17 धारा 379 भादवि) बरामद की गयी है। अभियुक्त से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 517/17 धारा 411/414 भादविक.
थाना सैक्टर 20
अवैध -रु39याराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-ंउचय जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.06. 2017 को उ0नि0 श्री प्रभात कुमार दीक्षित थाना सै0 20 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के ग-रु39यत व चैकिंग के दौरान चिपचाप होटल से अभियुक्त देवेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र रामअवतार सिंह नि0 -हजयुग्गी -हजयोपडी सै0 8 नोएडा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 37 पव्वे अंगेजी -रु39याराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद किये गये है। अभियुक्त से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 688/17 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना एक्सप्रेसवे
वाछित अभियुक्त गिरफ्तारः-ंउचय जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.06. 2017 को उ0नि0 श्री अ-रु39याोक कुमार थाना एक्सप्रेसवे जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त प्राणपति पाठक पुत्र रमा-रु39यांकर पाठक नि0 ग्राम भंडा भुजानी थाना दुर्गागंज जिला भदोही को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अस0 89/17 धारा 354 भादवि मे वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना सैक्टर 20
वाछित अभियुक्त गिरफ्तारः-ंउचय जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.06. 2017 को उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र -रु39यार्मा थाना सै0 20 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त राजकुमार पुत्र स्व0 -रु39ययामलाल -रु39यार्मा नि0 ग्राम सदरपुर थाना सै0 ३९ नोएडा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा के मु0अस0 1594/16 धारा 354/323/506 भादवि मे वाछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।