नोएडा क्राइम रिपोर्ट 04 अप्रैल 2017 !
!!! क्राइम रिपोर्ट नोएडा !!!
# थाना फेस-3
– मौहम्मद आजाद अन्सारी पुत्र ऐनुल अंसारी नि0 बीएच-113 सै0 70 नोएडा की सूचना पर दि0 02.04.17 को सै0 120 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 अपाचे नं0 यूपी 16 बीजे 0193 चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-24
– ह्दय प्रसाद पुत्र रामगोपाल नि0 मं0नं0 96 ग्राम चैडा नोएडा की सूचना पर दि0 03.04.17 को सै0 22 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की सेवरोलैट कार नं0 डीएल 1जेड एफ 2218 चोरी कर ले जाना।
– शैलेश पुत्र श्यामदास नि0 ग्राम दल्लूपुरा दिल्ली की सूचना पर दि0 01.04.17 को सै0 11 नोएडा में कार नं0 डीएल 14 सीबी 1071 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल करना।
थाना नीरज पुत्र रमेश चन्द्र नि0 सी-119 सै0 19 नोएडा की सूचना पर दि0 02.04.17 को सै0 19 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की बलेनो कार नं0 डीएल 5सी एन 4858 चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-39
– रजत पुत्र शिवशंकर नि0 बी-120 सै0 77 नोएडा की सूचना पर दि0 02.04.17 को सै0 41 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 यामहा नं0 यूए 07 बीडी 2015 चोरी कर ले जाना।
# थाना सेक्टर-49
मौहम्मद मेराज पुत्र मौहम्मद अलाउद्दीन नि0 ग्राम बसई सै0 70 नोएडा की सूचना पर दि0 31.03.17 को सै0 78 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पलेण्डर प्रो नं0 यूपी 16 एक्यू 0217 चोरी कर ले जाना।
कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्धनगर
सराहनीय कार्य
# थाना जेवर
पुलिस मुठभेड के उपरान्त शस्त्र सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 02.04.2017 को उ0नि0 सुधीर कुमार थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान जेवर पलवल रोड से पुलिस मुठभेड के उपरान्त अभियुक्त 1. गजेन्द्र पुत्र प्रेमचन्द नि0 हामिदपुर थाना टप्पल जिला अलीगढ 2.उम्मेद पुत्र राजपाल नि0 ग्राम बैना थना टप्पल जिला अलीगढ को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त नरेश पुत्र पन्नी, यशपाल पुत्र पन्नी नि0गण रायपुर थाना टपपल जिला अलीगढ व सतवीर पुत्र प्रेमसिंह नि0 ग्राम हलालपुर जिला सोनीपत हरियाणा मौके से फरार हो गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक अद्छ नाजायज चाकू बरामद किये गये है। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 169 से 171/17 धारा 307 भादवि व 25/4 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये दबिशें दी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
# थाना सेक्टर-24
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 03.04.2017 को एचसीपी ईश्वर सिंह थाना सेक्टर-24 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त अभिषेक पुत्र अनिल नि0 म0नं0 3/11 राजनगर थाना कविनगर जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना सेक्टर-24 नोएडा के मु0अ0सं0 322/17 धारा 279/337/338 भादवि मे वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।