
नोएडा: बहुजन समाज पार्टी नोएडा विधान सभा के प्रत्याशी पं. रवि कान्त मिश्रा की पत्नी पूजा मिश्रा ने सेक्टर-82 और कांशीराम आवास, सेक्टर-45 में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में वोट मांगे। लोगो को संबोधित करते हुए पूजा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज को साथ लेकर चलती है, सभी जाति और धर्मो को साथ लेकर चलती है। जब-जब बहन जी की सरकार प्रदेश में बनती है तब-तब अनेको जनकल्याणकारी योजनायें चलायी जाती है और प्रदेश की वर्तमान सरकार हमेशा से ही गौतम बुद्ध नगर के साथ खिलाफ रही है। हमेशा से ही जिले के साथ भेदभाव करना सपा सरकार की प्राथमिकता रही है। इस मौके पर कांशीराम आवास के निवासियों ने पूर्ण आश्वासन दिया कि वो लोग इस बार बहन जी के साथ है और उनकी पार्टी के प्रत्याशी को भरी बहुमत से विजयी बना कर लखनऊ भेजने का काम करेंगे। गौतम बुद्ध नगर बहन जी का गृह जनपद है और यहाँ के लोग उनके साथ जुड़े हुए है। और वही इस क्षेत्र का चौमुखी विकास कर सकती है। बाकी सरकार तो सिर्फ और सिर्फ दिखावा करती है।