नोएडा: बहुजन समाज समाज नोएडा विधानसभा के प्रत्याशी पं. रवि कान्त मिश्रा ने गांव छजारसी में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में वोट मांगे। रवि कान्त ने गाँव वालों को बहुजन समाज पार्टी के द्वारा कराये गए विकास कार्यो से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बसपा शासन के दौरान गरीब परिवारों के लिए अनेको जनकल्याणकारी योजनाए चलती थी परंतु सरकार बदलते ही सभी योजनाओ को बंद कर दिया गया। गॉवो को अम्बेडकर ग्राम योजना के तहत लाकर गॉवो की विकास की शुरूआत की आदरणीय बहन जी ने ही की थी। और आज प्रदेश में हर तरफ गुंडागर्दी व्याप्त है। विकास कार्य पूर्ण तरफ ठप हो चुके है और कानून व्यवस्था पुर्नब रूप से ध्वस्त हो चुकी है। आये दिन महिलाओं के साथ लूट-पाट, चैन स्नैचिंग जैसी घटनाये होती रहती है जबकि बहन जी के शासन काल में गुंडों की जगह या तो जेल में होती थी या प्रदेश से बाहर। रवि कान्त ने पूर्ण आश्वासन दिया कि जैसे ही बहन जी 5वी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगी प्रदेश की कानून व्यवस्था एक दम सही हो जाएगी।
इस मौके पर छजारसी गांव से परमानन्द शर्मा ने कहा कि हम लोग सिर्फ और सिर्फ जिले का विकास चाहते है जो सिर्फ बहन जी ने किया है। हम लोगो पूर्ण रूप से बसपा प्रत्याशी के साथ है और अपना समर्थन उनको देंगे। सपा और भाजपा को क्षेत्र की याद सिर्फ और सिर्फ चुनावो में आती है और उसके बाद वो कभी भी हमारी सुध लेने नहीं आते।
इस मौके पर राम नारायण शर्मा, परमानन्द शर्मा, सतीश चंद्र शर्मा, प्रधान मुक्तानंद शर्मा, रविदत्त शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, कुलदीप शर्मा, मुकेश शर्मा, मूल चंद शर्मा, लोकेश शर्मा, अमित शर्मा, नरेंद्र कुमार, सरनाम सिंह, सुरेंद्र कुमार, अनिल मिश्रा, दिनेश शर्मा, ए.के पांडेय, राम औतार, विपिन शर्मा, नरेश प्रधान, सुशील भारती, राम प्यारी, पिंकी, पूजा मिश्रा, सुमन, मालती, ममता भारती, नंद चौबे, पुष्प देवी, सरोज दुबे, तुलसी देवी, केशव, बबिता देवी, निशा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।