नकद निकासी पर 13 मार्च से कोई सीमा नहीं कहा RBI नें।
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज घोषणा की है कि बैंक खातों की बचत से नकद निकासी की सीमा को बढ़ाते हुए इसे 2 चरणों में कर दिया गया है। 20 फरवरी से निकासी की सीमा को बढाकर 24k से 50k तक कर दी गयी है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि 13 मार्च से बचत बैंक खातों से नकदी निकासी पर कोई सीमा नहीं होगी। भारतीय रिजर्व बैंक नें यह भी कहा है कि Rs.2000 और Rs.500 रुपये के दोनों नए नोटों की नकल करना बहुत ही मुश्किल हैं। भारतीय रिजर्व बैंक नें कहा की लोग अब 13 मार्च से अपना पैसा बिना की लिमिट के आराम से निकल सकेंगें।
8 नवंबर को ‘demonetisation’ घोषणा के बाद सरकार ने नकद निकासी पर सीमा रख दी थी । भारतीय रिजर्व बैंक के उत्तरोत्तर 16 जनवरी को रूप एक दिन में प्रति कार्ड Rs 10,000 के लिए नकद निकासी और 9 नवंबर को Rs 2,000 से एटीएम पर सीमा लगाई गई थी।