इस अवसर पर नवीन गुप्ता ने आउटगोइंग चेयरमैन मनीष गुप्ता के कार्यों की सराहना की और उनके दिखाए रास्ते पर चलकर संस्था को आगे बढ़ाने की बात कही। सभी सदस्यों ने राजीव बंसल का आभार व्यक्त किया की उन्होंने पिछले कई वर्षों से निरंतर आईआईए नॉएडा चैप्टर को अपना नेतृत्व व मार्गदर्शन दिया जिससे आईआईए नॉएडा चैप्टर ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य चैप्टर भी प्रगतिशील हुए।
आईआईए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल ने अपने सम्बोधन में प्रदेश स्तर पर आईआईए की उपलब्धियों का जिक्र किया जिसमें प्रमुख रूप से फैसिलिटेशन काउंसिल में एमएसएमई का बकाया वसूलने, फैक्ट्री में दुर्घटना होने पर मालिक पर FIR न होने , लीज होल्ड तू फ्री होल्ड , 25% सरकारी क्रय प्रदेश की एमएसएमई इकाई से होना, हाउस टैक्स कम करवाना , फैक्ट्री निरिक्षण के दौरान अधिकारीयों द्वारा बॉडी कैमरा न लगाना आदि विषयों पर आईआईए की भूमिका के बारे में बताया।
आईआईए नॉएडा चैप्टर के चेयरमैन नवीन गुप्ता ने आगामी वर्ष में अपने विज़न को रखा जिसमें प्रमुखतः उन्होंने नॉएडा के उद्योग की हर तरह से मदद करने व उनकी हर प्रकार की समस्याओं को तत्परता से समाधान करना। पूर्व चेयरमैन मनीष गुप्ता ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया जिसमें विशेषता हर माह होने वाली मंथन मीटिंग का जिक्र किया। उन्होंने यह भी बताया की आईआईए के कार्यों को देखकर नॉएडा चैप्टर की सदस्यता दोगुनी हुई है।