EROS TIMES:नोएड़ा के बिजली विभाग के अधिकारी हरीश बंसल,मुख्य अभियंता विद्युतनगरीय वितरण मण्डल, नौएडा एंव अधीक्षण अधियंता विवेक कुमार,आर.एन.सरोज के साथ नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन,नौएडा में एक बैठक का आयोजन किया गया । एन0ई0ए0 अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने हरीश बंसल को पौधा भेंट कर उनकानौएडा में मुख्य अभियंता का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी तथा विद्युतसंबधी निम्न समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि विभाग के पास केबल, मीटर, सी.टी. पी.टी. उपलब्ध न होने केकारण उद्यमियों को बाजार से लोकल सी.टी. व अन्य आवश्यक सामान खरीदनेहेतु मजबूर होना पड़ता है। जिससे उपभोक्ता एंव विभाग को नुकसान होने के साथ साथ खतरा बना रहता है । अतः विभाग द्वारा अनुमोदित मेक का ही मीटर, सी.टी. व अन्य जरूरी सामान गर्मी एंव बरसात केमौसम से पूर्व ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए, ताकि समय से विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रही । बिजली बिलों में उपभोक्ता की बकाया धनराशि जैसेः-ंउचय अस्थाई कनेक्शन की सिक्योरिटी,तथा विभाग में उपभोक्ता द्वारा ज्यादा जमाराशि की वापसी,या बिलों में समायोजन न होना, विगत 4 माह से बन्द है। जिस कारण उपभोक्ता के बिल में बार-ंबार धनराशि जुड़कर आ रही है। जबकि उपभोक्ता का पैसा विभाग पर बकाया पड़ा है तथा सरचार्ज जुड़ रहा है । औद्यौगिक परेशानी के कारण उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत भार कम
करने सम्बन्धी मामलों में कतिपय कारणों से अनावश्यक बिलम्ब किया जाता है जिससे उपभोक्ता पर आर्थिक बोझ पड़ता है। अतः बिद्युत भार कम करने संबधी मामलों हेतु समय सीमा निर्धारित की जाए । मुख्य अभियंता महोदय ने आश्वासन दिया कि उपरोक्त सभी समस्याओं परउचित ध्यान दिया जाएगा तथा उद्योगों को निर्वाध विद्युत आपूर्ति की हर संभव कोशिश की जाएगी । प्रतिनिधिमण्डल में एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, महासचिव वी0के0सेठ,वरि0 उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, राकेश कोहली, कोषाध्यक्ष
एस0सी0 जैन, उपाध्यक्ष आर0एम0 जिंदल, मोहन सिंह, सह कोषाध्यक्ष संदीप विरमानी, सचिव विरेन्द्र नरूला, राहुल नैययर के साथ-साथ पियूष
मंगला, अजय अग्रवाल, असीम जगिया, सुभाष जावा शामिल थे ।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…