नोएडा, इरोस टाइम्स: उपभोक्ता एवं मानवाधिकार रक्षा समिति के 15 वें वार्षिक उत्सव के मौके पर “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत नव ऊर्जा युवा संस्था के स्वच्छता सिपाहियों को शहर में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह विशेष सम्मान अनीता राजपूत (विधायक डिबाई विधानसभा) तथा लोकसभा टीवी एंकर अनुराग दीक्षित ने दिया।
उपस्थित व्यक्तियों को संबोधित करते हुए विधायक अनीता राजपूत ने स्वच्छता सिपाहियों की लगन और अथक प्रयासों की सराहना की जिसके कारण सफलतापूर्वक समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं उनके द्धारा किये गये कार्यो के लिए उनकी प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष अभय प्रजापति ने कहा कि “स्वच्छ भारत अभियान” के अंतर्गत हमारा उद्देश्य इस राष्ट्र को गंदगी मुक्त तथा खुले में शौच मुक्त करना है।
इस अवसर पर निशांत प्रजापति, अभिषेक कनोजिया, गोपाल सिंह, दीपक कनोजिया, राकेश कुमार, राज मंडल, अंकुश प्रजापति, मोहन साह, सौरभ बैसोया, अनमोल सहगल, दीपक चौधरी, सत्यवान खिलार, नक्श प्रजापति सहित कई युवा साथी मौजूद थे।