
हर साल त्वचा को गोरा बनाने वाली इंडस्ट्री अरबों रूपये कमाती है फिर भी कोई भी कभी गोरा नहीं होता। क्या ये थोड़ा अजीब नहीं है ? चाहे यह केमिकल से त्वचा को छीलने का दर्द भरा तरीका हो, नुकसानदायक सीरम हो, या फिर जोखिम भरे लेसर उपचार हो, इनमे से कोई भी कभी काम नहीं करता ! दुष्ट बहुद्देशीय कंपनियां इन नकली उत्पादों का प्रचार करती रहती हैं और अमीर होती रहती हैं, पर हमे कभी भी परिणाम नहीं मिलते ।
यह स्वार्थी कंपनियां आपको यह नहीं जानने देना चाहती कि भारत में पुरुषों और महिलाओं ने तुरंत ही गोरे होने का एक तरीका खोज लिया है । कोई चालबाजी नहीं, कोई दर्द नहीं, केवल परिणाम।
यह भी साबित हुआ है कि गोरे, अच्छे दिखने वाले लोगो को जॉब इंटरव्यू के लिए ज्यादा बुलाया जाता है और ज्यादातर उनका हे चयन होता है । वे एक जैसे जॉब में ही अधिक भरोसेमंद दिखते हैं और अधिक कमाते हैं ।
गोरी त्वचा के लाभ, आप पूछते हैं ? यह वैज्ञानिक तौर पर साबित हो चुका है कि सुन्दर इंसान अपने विपरीत लिंग के इंसान को जल्दी आकर्षित करता है । उन्हें डेट्स भी जल्दी मिल जाती है ।
आप कल्पना कर सकते हैं कि यह छोटे-छोटे लाभ मिलकर ख़ुशी और जीवन की संतुष्टि में एक बड़ा अंतर लाते हैं । हर कोई अच्छा दिखना चाहता है, अच्छा लगना चाहता है , अच्छा होना चाहता है ।
ऐसा आयुर्वेदिक लेप जो आपके चेहरे की सौंदर्यता को और निखार सकता है
प्राकृति चीज़ों को एक निश्चित मात्रा में मिला कर जो लप तैयार होता है, उसे ही उबटन कहा जाता है। उबटन के गुणों के बारे में सभी ने अपनी दादियों या नानियों से जरुर सुना होगा। पुराने समय में जब पार्लर नहीं हुआ करते थे तो लागे इन्हीं उबटनरों के जरिये अपना सौदर्य निखारा करते थे। उबटन त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता, बशर्ते आपकी त्वचा अति संवेदनशील न हो। यह किसी भी तरह कि त्वचा पर लगाया जा सकता है। किस तरह के चेहरे के लिये कौन सा उबटन अच्छा है और उसे कैसे बनाया जाए इसके बारे में हम आपको जानकारी देगें।
1. दाग-धब्बों वाली त्वचा के लिये
# 1 बड़ा चम्मच नीम की सूखी पत्तियां, 2 बड़ा चम्मच जौ का आटा, 2 बड़े चम्मच चने का आटा, 2 बडे़ चम्मच तुल्तानी मिट्टी का पाउडर, आधा चम्मच शहद, नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला कर लेप तैयार करें और चेहरे पर लगाएं। * एक गांठ ताजा हल्दी, 2 बडे़ चम्मच मलाई, कुछ बूंदे गुलाब जल की। हल्दी को काट कर सिल पर पीस लें, इसमें मलाई व गुलाब जल मिला कर चेहरे पर हर रोज लगाएं। त्वचा बेदाग हो जाएगी।
2. तैलीय त्वचा के लिये
# संतरे के छिलके का पाउडर 2 बड़े चम्मच , इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध व गुलाबजल मिला कर गाढा लेप तैयार करें। इस उबटन को चेहरे पर लगाएं। तैलीय त्वचा गोरी बनेगी और अतिरिक्त तेल कम होगा। * एक बड़ा चम्मच चंदन का पाउडर, एक छोटा चम्च नीम की पत्तियां, एक बड़ा चम्चम गुलाब की पत्तियां, एक छोटा चम्मच चोकर, चुटकी भर हल्दी पाउडर को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 8-10 मिनट लगा कर रखें।
3. रुखी त्वचा के लिये
# एक छोटा चम्मच बादाम का पाउडर, 1 छोटा चम्मच मलाई, 1 बड़ा चम्मच मसूर की दाल का पेस्ट, चौथाई चम्मच गुलाब जल व कुछ बूंदे तिल के तेल की मिला कर पेस्ट बना लें। यह उबटन रूखी त्वचा को चमकदार बनाता है।
# एक बड़ा चम्मच चावल का आटा, एक छोटा चम्मच शहद व 1 छोटा चम्मच अंडे की सफेदी को मिला कर लेप बना लें। इसे 5 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें, फिर चेहरा धो लें। रूखी त्वचा के लिये यह रामबाण है।
साभार-यूट्यूब