
Eros Times: नेशनल हाईवे 44 पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया भिगान टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। आयोजन में मुख्य योग प्रशिक्षक टीम योगीमम्मी से अंकिता ने योग प्रशिक्षित किया। आयोजन की शुरुआत में अंकिता ने योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुंबकम् के अर्थ बताते हुए कहा – “वसुधा – धरती, ऐव – जैसा ,कुटुंबकम् – परिवार, अर्थात धरती जैसा परिवार समस्त संसार के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत है। यहां सभी एक परिवार का हिस्सा हैं और एक साथ हैं। इसी के उपलक्ष में हम लोग आज योग दिवस एक साथ मिल कर मनाने के लिए इक्ट्ठा हुए हैं। एनएचएआई के प्रोजेक्ट हेड बिजेंद्र तिवारी एवं ऑपरेशन हेड विमल जी के नेतृत्व में समस्त कर्मचारियों ने
योग दिवस पर सूक्ष्म व्यायाम से शुरुआत की। कॉमन योग प्रोटोकॉल की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए आसन करवाए गए। ताड़ासन, वृक्षासन, उत्कटासन, दंडासन, उत्तान मंडूक आसन, और शशांक आसन करवाने के बाद सभी को गहन योग निद्रा करवाई।