Eros Times: औड़िहार पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय, सैदपुर में शुक्रवार को बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे तीन लोग पकड़े गए। प्राचार्य ने तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। परीक्षा सुबह आठ से 11 बजे तक बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित थी। परीक्षा के दौरान प्राचार्य व्यवस्था देखने के साथ परीक्षार्थियों की जांच कर रहे थे। इस दौरान तीन परीक्षार्थी संदिग्ध मिले, जिनके हस्ताक्षर मेल नहीं खा रहे थे। इसके बाद तीनों की फोटो की जांच अभिलेखों से की गई। इसमें तीनों परीक्षार्थियों की फोटो भी मेल नहीं खा रही थी। इसके बाद पुलिस कर्मियों को बुलाकर आरोपियों को सौंप दिया गया। प्राचार्य डॉ. नीरज गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए तीनों परीक्षार्थियों से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने की बात स्वीकार की। तीनों परीक्षार्थियों को पुलिस के हवाले कर सैदपुर कोतवाली में तहरीर दी गई है। सैदपुर की इंस्पेक्टर वंदना सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। कार्रवाई की जा रही है।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…