EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रैन बसेरे के अंदर बने एक एक कमरे में जाकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया । रैन बसेरे में रहने वाले लोगों को रहने, खाने और सोने की क्या व्यवस्थाएं विभाग की ओर से की गई है, उन सभी की बारीकी से जांच की, साथ ही साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रैन बसेरे में रह रहे लोगों से विभाग की ओर से मिल रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली ताकि सही परिस्थितियों का अनुमान लगाया जा सके । मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रैन बसेरे में रहने वाले लोगों को सोने के लिए मिलने वाले बिस्तर और रजाई गद्दे की व्यवस्थाओं की भी बारीकी से जांच की । उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से रैन बसेरे में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता के बारे में भी प्रश्न पूछे । लोगों ने विभाग की ओर से दी जा रही सुविधाओं पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की । जहां कहीं कुछ छोटी-मोटी कमियां दिखाई दीं उन्हें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए गए ।
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज एम्स अस्पताल के समीप स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वहां पर बने रैन बसेरे की एक-एक कमरे की अच्छी प्रकार से जांच की, सभी व्यवस्थाओं के अच्छे प्रकार से जांच की । जांच के दौरान कुछ जगहों पर साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था न होने और रैन बसेरे में रह रहे लोगों को पुराने बिस्तर और रजाई गद्दे मुहैया कराने की समस्या सामने आई। मौके पर ही मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रैन बसेरे के केयरटेकर को डांट लगाते हुए सभी व्यवस्थाओं को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करने के निर्देश दिए । तुरंत प्रभाव से पूरे रैन बसेरे की साफ सफाई और रैन बसेरे में रहने वाले सभी लोगों को नए और साफ-सुथरे रजाई गद्दे उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए और साथ ही साथ भविष्य में निरंतर इस व्यवस्था को बनाए रखना एवं इस प्रकार की गलती न दोहराने की चेतावनी भी दी ।
मौके पर मौजूद विभाग के अधिकारियों को सुझाव देते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में बने रैन बसेरे के लिए प्रत्येक रैन बसेरा के लिए अलग एक अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए । उस अधिकारी की यह निरंतर जिम्मेदारी रहेगी कि वह लगातार उस रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करता रहे, समय-समय पर रैन बसेरे में पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेता रहे और कहीं पर भी किसी भी प्रकार की कोई कमी नजर आए तो रैन बसेरे के केयरटेकर के खिलाफ कार्यवाही की जाए । मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह उस अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि जिस रैन बसेरे की जिम्मेदारी उसे सौंपी गई है, उस रैन बसेरे में रहने वाले लोगों को अच्छा और पौष्टिक भोजन, साफ सुथरे रजाई गद्दे और पूरे रैन बसेरे की साफ सफाई की व्यवस्था वह बनाए रखे ।
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा, कि यदि रेन बसेरों में रहने वाले लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है, तो सम्बन्धित अधिकारी उस रैन बसेरे के केयरटेकर के खिलाफ उचित कार्रवाई करें और यदि ऐसा पाया गया की जानकारी मिलने के बावजूद संबंधित अधिकारी ने रैन बसेरे के केयरटेकर के खिलाफ लापरवाही बरतते हुए कोई कार्रवाई नहीं की तो उस अधिकारी के खिलाफ मंत्री की ओर से कार्रवाई की जाएगी ।