
Eros Times: डीएवी पब्लिक स्कूल नोएडा में आर्य समाज के कट्टर समर्थक महात्मा आनंद स्वामी जयंती के उपलक्ष्य में आज हवन एवं भजन – कीर्तन एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम छात्रों , अध्यापकों एवं अभिभावकों ने हवन का लाभ उठाया। तत्पश्चात् अनाक्षी घोष की एकल प्रस्तुति दी ‘राम का सिमरन किया करो ‘। से भजन-गायन का आरंभ हुआ। इसीश्रंखलामें सीनियर व जूनियर वर्ग के छात्रों ने भी उत्साह पूर्वक भजन प्रस्तुत किए। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अभिभावकों ने भी मधुर भजनों द्वारा उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।

विद्यालय की अध्यापिकाओं ने सुंदर भजन प्रस्तुत करके मानो समय ही बांध दिया । जूनियर वर्ग के छात्रों ने नृत्य नाटिका द्वारा महात्मा आनंद स्वामी जी के जीवन व कार्यों पर प्रकाश डाला गया ।कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या चित्राकांत ने छात्रों को संबोधित करते हुए महात्मा आनंद स्वामी जी के त्याग और अदम्य साहस के विषय में बताते हुए कहा कि महात्मा आनंद स्वामी जी के आदर्शों को जीवन में उतार कर ही श्रद्धा व्यक्त की जा सकती है । विद्यालय में ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक और राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति छात्रों में सजगता , सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखने में सफल भूमिका निभाते हैं l