वसुंधरा:EROS TIMES: आज के इस बदलते एवं व्यस्त दौर में लोगों के पास ना तो अपने स्वास्थ्य के लिए वक्त है, ना ही अपनी त्वचा का ध्यान रखने का समय है परिणाम स्वरुप उनका स्वास्थ्सय एवं त्वचा दोनों ही खराब हो रही है इसलिए इस प्रदूषण के माहौल में आप को स्वास्थ्य औरखूबसूरत बनाने के लिए मैडॅस वैलनेस अपना अहं योगदान दे रहा है मैडास वैलनेस ने अपनी चौथी शाखा का आज वसुंधरा स्थित सेक्टर 10 के भारद्वाज स्क्वायर में उद्घाटन किया जिसे सोनल गोयल द्वारा स्थापित किया गया है। सोनल गोयल को 29 जुलाई 2017 को नई दिल्ली में नेशनल बिजनेस लिडरशिप एक्सिलेंस अर्वाड 2017 से भी नवाजा गया है। मैडास में आकर आप केवल सभी बिमारियों से ही नहीं बल्कि त्वचासंबधित विकारों से भी बच सकते है उन्होंने बताया कि हमारे यहां तरह तरह के त्वचा संबिधित चिकित्सा किये जाते है। जैसे काले धब्बे,पिगमेनटेंशन, लाइटिंग, एमबीएल और वजन कम करने के विभिन्न तरीके उपलब्ध है जिससे आप एक सौम्म त्वचा एवं व्यक्तिव पा सकते हैइसके अलावा खान पान संवंधित जानकारी भी ले सकते है मैडास वैलनेस की परिणाम उन्मुखता का अंदाजा तो इसी बात से लगाया जासकता है कि एक ही साल में मैडास ने अपनी चार शाखाएं खोलने में कामियाब रहा है।
इस मोके पर नवीन गोयल, दीपांजलि कुमार, अमित कुमार, दीपशिखा, अरुषि, निखिल, सोनिया आदि लोग उपस्थित थे