मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ के द्वारा जनपद में भेंजी गयी मतदाता एक्सप्रेस के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक।
गौतमबुद्धनगर:
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जनपद में स्वीप कार्यक्रम चला कर मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए तथा नैतिक मतदान के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ के द्वारा मतदाता एक्सप्रेस बस के द्वारा भी जनपद में मतदाताओं को जागरूक किया गया। देर रात मतदाता एक्सप्रेस कलेक्ट्रेट पहुंची और वहां से अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार के द्वारा बस को जगत फार्म के लिए रवाना किया गया। देर रात्रि जगत फार्म में जनपद की एक्टिव सिटीजन टीम के माध्यम से मतदाता एक्सप्रेस को जगत फार्म में संचालित करते हुए मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग नैतिक आधार पर कर सकें। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों में मनजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, हरपाल चौहान तथा अन्य प्रतिनिधियों के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मतदाता एक्सप्रेस के कार्यक्रम को सफल बनाया स्थानीय मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…