नोएडा :EROS TIMES: हर साल की तरहा नॉएडा में चेहलुम का जुलुस सेक्टर 22 के a ब्लाक से होते हुए एडोब से गुज़रता हुआ नोएडा सिटी सेक्टर के सामने से सेक्टर 50 ईमाम बार गह पहुँच ।चेहलुम की मज़लिस को मौलाना गुलाम अली नक़वी ख़िताब फ़रमाया और ईमाम हुसैन के मसाहिब बयान किये। बाद मज़लिस फ़िरोज़ ज़ैदी ,जाफ़री ब्रदर ने नोहा कहानी की जुलूस में हसन मेंहदी नक़वी,बाबर रज़ा ज़ैदी,अश्जे रज़ा ज़ैदी,डॉक्टर बर्नी ,मौलाना ग़ुलाम अली नक़वी , अदि ने तकरीर की ।और ईमाम हुसैन के मसाहिब बयान किये ।इस जुलुस में सेक्टर 8 जामा माजिद के इमाम साहिब के साथ हज़ारो लोगो ने शिकरत की जावेद खान की देख रेख में जुलुस नॉएडा की पॉश कॉलोनीयो से गुज़रता हुआ अपने मक़ाम पर पहुँच। आप को बहाते चले चेहलुम पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद (स.)के नवासे इमाम हुसैन (अ.) की कर्बला मे दी गई बेमिसाल शहादत के चालीसवें दिन उन्हे श्रद्धांजली देने के लिए मनाया जाता है । *गिनीज़ बुक आफ़ वर्ड रिकार्ड* के अनुसार इमाम हुसैन को श्रद्धांजली देने चेहलुम के दिन करबला में दुनिया का सबसे बड़ा जमावड़ा होता है 2014 में 2.5 करोड़ लोग चेहलुम के दिन कर्बला में मौजूद थे । इस साल 2017 मे 110 देशों से 7.5 करोड़ लोगों के करबला पहुंचने का अनुमान है आश्चर्यजनक ये भी है कि इस देश की जनसंख्या ही 3 करोड़ 86 लाख है। यहां लोग फ़्री मे अतिथियों के लिए फल मेवे,दूध,जूस और खाने के थाल लिए हुए स्वागत में तैय्यार दिखाई देते हैं अतिथि एयरपोर्ट से 90 किमी.पैदल चलके जाते हैं और वहां के लोग उनके पैर दबाने तक को गौरव समझते हैं ।अतिथि सत्कार ,प्यार,मोहब्बत की ऐसी मिसाल शायद ही कहीं देखने को मिले ।यूं तो हर देश पुण्य समझते हुए वहां हर मदद देता है वहीं ईरान ने भी इस वर्ष दुनिया के सबसे बड़े जमावड़े हेतु सुरक्षा के लिये 50 हेलीकाप्टर,72 करोड़ पानी की बाटल ,9000टन चावल ,9000टन सब्ज़ी ,दवाएं आदि भेज दी हैं ।मान्यता है कि चेहलुम के दिन आसमान के सभी फरिश्ते भी कर्बला मे दर्शन के लिए मौजूद होते हैं । *सच है कर्बला प्रथ्वी का स्वर्ग है।और इंसानियत को बचाने वाले हुसैन(अ.)इस सल्तनत के बादशाह हैं।।*
Click here to Reply or Forward
|