मुंबई/EROS TIMES : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पिछले कुछ वक्त से अपने शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में अपनी कलीग मल्लिका दुआ को किए गए एक कमेंट के कारण सुर्खियों में हैं। दोनों के बिच की ये टिप्पणी विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मल्लिका दुआ के पिता ने बेटी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक्टर अक्षय कुमार के समर्थन में खड़ीं पत्नी ट्विंकल खन्ना पर निशाना साधा है। दरअसल, अक्षय कुमार ने लाफ्टर चैलेंज में कॉमेडियन से कहा था, ”मल्लिका जी, आप बेल बजाओ, मैं आपकी बजाऊंगा”। इस बयान के बाद एक्टर की खूब आलोचना हुई थी। मल्लिका के पिता और वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ ने इसे लेकर फेसबुक पर अक्षय कुमार को लताड़ भी लगाई थी, जिसके बाद उनके समर्थन में उतरते हुए पत्नी ट्विंकल ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा था कि हास्य को सही संदर्भ में लिया जाना चाहिए। इसके बाद सोमवार को ट्विंकल ने दो जोक ट्विटर पर लिखे थे, जिनका संबंध उनके पति से था। पहला जोक था-अक्षय कुमार की मनपसंद कार कौन सी है? जवाब लिखा था-बेल गाड़ी। दूसरा जोक था-अक्षय कुमार मस्जिद क्यों जाते हैं। नीचे लिखा था-वह कुछ दुआ सुनना चाहते हैं।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…