Eros Times:नोएड़ा।मालाबार गोल्ड एवं डायमंड ने दी राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर-51 एवं केसीएस इंटर कॉलेज सूरजपुर की 400 छात्राओं को छात्रवृत्ति
नोएडा। सेक्टर 18 स्थित मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स द्वारा सेक्टर 51 के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर-51 एवं केसीएस इंटर कॉलेज सूरजपुर में पढ़ने वाली 400 छात्राओं को सीएसआर फंड के माध्यम से 32 लाख रुपए की स्कालरशिप दी। कार्यक्रम शुक्रवार को इंटर कॉलेज के प्रांगण में हुआ जहां पर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के प्रतिनिधि के रूप में पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह,नोएडा प्राधिकरण की तरफ से धर्मेंद्र शर्मा,कॉलेज की प्रिंसिपल हेमलता तथा मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के प्रबंधक I मनोरंजन कुमार सिंह, स्टोर हेड शिरीन पीटी,अमर सिंह चौधरी उपस्थित रहे।मनोरंजन कुमार सिंह ने बताया कि मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स अपने सीएसआर फंड का इस्तेमाल समाज हित में करता रहता है। गरीब और जरूरतमंद को घर, गरीबों की दवाई जैसी चीजों पर मलाबार अपना सीएसआर फंड खर्च करते रहते हैं। अब तक 8 लाख लोग इनसे लाभान्वित हो चुके हैं।