शहीद दिवस के अवसर पर आज साहित्य कला परिषद् द्वारा दिल्ली सचिवालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति को ताजा करते हुए दुर्लभ चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई। दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति, भाषा एवं पर्यटन मंत्री श्री कपिल मिश्रा ने इस अवसर पर दीप प्रजव्लित कर इस चित्र प्रदर्शनी का लोकार्पण किया। वरिष्ठ चित्रकार श्री सूरज सदन के चुन्निदा तस्वीरों की चित्र प्रदर्शनी ‘Faces of Peace & Freedom’ आगामी शुक्रवार तक दिल्ली सचिवालय में लोगों के दर्शनार्थ लगी रहेगी। समारोह में कला एवं भाषा सचिव श्री एन.के.शर्मा, साहित्य कला परिषद् की उपसचिव सुश्री सिंधु मिश्रा भी उपस्थित थे।
भारत में जन्में श्री सूरज सदन एक अध्यापक, चित्रकार एंव क्यूरेटर के रूप में अपनी भूमिका बखूबी निभाते हुए अपने आपको एक विलक्षण पेंटर के रूप में स्थापित करते हुए अनेकों अन्तराष्ट्रीय-राष्ट्रीय नेताओं, विभूतियों के तस्वीर बनाकर जिनमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी उनके पसंदीदा पात्र रहे है, और विशेष पहचान बना चुके है। गांधी जी के अतिरिक्त नेल्सन मंडेला, मदर टेरेसा, मार्टिन लूथर किंग आदि उनके द्वारा बनाए तस्वीर भी इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए है।
भारत के अतिरिक्त फ्रांस, यू॰एस॰ए॰, कनाडा, इंग्लैंड जैसे कई देशों में श्री सदन के बनाए तस्वीरों की भी एकल प्रदर्शनियाँ आयोजित हो चुकी है। साथ ही उनकी इस विलक्षण प्रतिभा के लिए उन्हें अनेकों पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। देश-विदेश में अनेकों महत्वपूर्ण कला संस्थानों में उनके बनाए तस्वीर संग्रहित है।
इस प्रदर्शनी का आयोजन कई मायनों में महत्वपूर्ण है सर्वप्रथम इसका दिल्ली सचिवालय में दीर्घा बनाकर आम लोगों के लिए, आम लोगों के बीच व इसको प्रदर्शित किया जाना इसको सार्थकता प्रदान करता है।
दूसरा गांधी जी, मदर टेरेसा, नेल्सन मंडेला के बनाए गए तस्वीर के साथ-साथ उनके द्वारा कहे गए अनमोल वचनों को भी इन विभूतियों के तस्वीरों के नीचे ही प्रदर्शित किया जाना इसको और अधिक महत्वपूर्ण बना देता है।
श्री कपिल मिश्रा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और श्री सदन को शुभकामनाएँ दी। श्री सूरज सदन ने कला एंव संस्कृृति विभाग का आभार प्रकट करते हुए दिल्ली सरकार के इस पहल की सराहना की।