नोएडा। ‘लायंस क्लब’ नोएडा के सौजन्य से डेंटिस्ट डा. आरुषि अग्रवाल ने सनब्रीज पब्लिक स्कूल ग्राम- छलेरा, सैक्टर-44 नोएडा मे स्कूली बच्चो के दाँतो की जाँच की। ‘लायंस क्लब’ नोएडा के अध्यक्ष लायन उमेश कुमार ने बताया कि 84 बच्चों के दांतों में विभिन्न प्रकार के इलाज की जरूरत पाई गई। इनका इलाज रियायती दरों पर सी-२1 सेक्टर-33 नोएडा क्लिनिक पर पहली तारीख को किया जायेगा। इस मौके पर मानसि चौहान, एस.सी.अग्रवाल, सी.एस. भोगल, विनय सिसोदिया, नरेश चौहान, नरेद्र कुचछल, एवं स्कूल के चैयरमैन जितेन्द्र सिंह जी आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
आपको बता दे की ‘लायंस क्लब’ करीब 100 साल से इस क्लब को कला रहा है। साथ ही साथ अब इस क्लब को नोएडा में 26 साल पुरे हो गए है, और यह क्लब अपने काम में पुरे लगन से आगे बढ़ रहा है।