
नई दिल्ली:EROS TIMES: दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इंद्रलोक में महिलाओं के लिए दो दिन का सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरुआत की। सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैम्प में 150 महिलाओं व लड़कियां शामिल हुई।
दो दिन के सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कार्यक्रम को निगम पार्षद प्रेरणा सिंह ने इंद्रलोक में आयोजित किया। जिसमें क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित सैंकड़ों महिलाऐं व छात्राएं भी मौजूद थी।
सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैम्प में ट्रेनिंग देव ताईक्वांडो वारियर डिजांग ने दी। इस अवसर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तरुण कुमार भी मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महिला प्रदेश अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि दिल्ली की राज्य और केन्द्र दोनो ही सरकारें महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल साबित हुई है जो कि महिला सुरक्षा को लेकर एक चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ होने वाले रेप और अपराधों के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और केन्द्र की मोदी सरकार और दिल्ली में आप पार्टी की केजरीवाल सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए किए गए वायदों को निभाने में असफल हुई, महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने और समाज में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने में नाकामयाब रही।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि विपक्ष की जिम्मेदारी को निभाते हुए कांग्रेस पार्टी महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की शुरुआत कर रही है ताकि महिलाऐं ऐसे अपराधों से अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके।
उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के कार्यक्रम को पूरी दिल्ली की स्लम व जेजे कलस्टर में चलाकर वहां पर रहने वाली महिलाओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी जाऐगी।