अभियान में संभावित मरीज मिले पर नहीं हुई किसी बीमारी की पुष्टि
आशा कार्यकर्ताओं ने घर- घर जाकर समुदाय को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए बेहतर व्यवहार को अपनाने के लिए किया जागरूक
Eros Times: नोएडा। जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 16 से 31 अक्टूबर तक चले दस्तक अभियान में आशा कार्यकर्ताओं ने करीब 24873 घरों पर दस्तक देकर संचारी रोगों व अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही मलेरिया, चिकनगुनिया,इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई), कुष्ठ और टीबी के संभावित मरीजों की पहचान कर उनकी जांच करायी गयी। जांच में कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया- दस्तक अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं ने घर- घर जाकर समुदाय को मच्छर जनित बीमारियों-डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया से बचाव के लिए बेहतर व्यवहार को अपनाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया- अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता सामान्य लक्षणों के आधार पर संभावित मरीजों को चिन्हित करती हैं। आशा कार्यकर्ता की ओर से चिन्हित मरीजों का प्रथम परीक्षण (जांच) सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) द्वारा किया जाता है। यदि जांच में किसी बीमारी की संभावना होती है तो उसे उच्च स्वास्थ्य इकाई- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या जिला अस्पताल पर उपचार के लिए रेफर किया जाता है। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ली गयी सभी जानकारी ई-कवच पर अपलोड की गयीं।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया- अभियान के तहत रैपिड कार्ड से जांच के आधार पर मलेरिया के 48 मरीजों को चिन्हित किया गया। हालांकि जांच में कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं निकला। इसी तरह आशा कार्यकर्ताओं ने लक्षण के आधार पर चिकनगुनिया के 47 मरीज, आईएलआई के 37 मरीज और टीबी के एक मरीज को चिन्हित किया। जांच में इनमें से एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया।
उन्होंने बताया-इस वर्ष डेंगू के सीजन में मलेरिया विभाग ने लगातार कार्रवाई की। इस दौरान करीब 96002 घरों व कार्यालयों में मलेरिया विभाग की टीम ने चेकिंग की। 3720 घरों व कार्यालयों में मच्छर का लार्वा मिला। 137463 कंटेनर की चेकिंग की गयी, जिसमें करीब 18392 को खाली कराया गया। उन्होंने बताया- जनपद में डेंगू के मामलों के सापेक्ष निरोधात्मक कार्रवाई के लिए 49 सर्विलांस टीम, 120 एंटी लार्वा स्प्रे टीम, 110 फॉगिंग टीम सक्रिय रहीं। 173 घरों व कार्यालयों को नोटिस जारी किया गया और वेक्टर बार्न नियंत्रण अधिनियम 2016 के तहत करीब 70500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
श्रुति कीर्ति वर्मा ने कहा- हालांकि पिछले एक सप्ताह से जनपद में डेंगू का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, लेकिन संचारी रोगों से बचाव के लिए अभी कुछ दिन और सतर्कता बरतने की जरूरत है। मौसम ठंडा होने के साथ ही मच्छर कम हो जाएंगे और मच्छर जनित बीमारियों का खतरा नहीं रहेगा। इसलिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें, घर के अंदर और आसपास जलजमाव नहीं होने दें, साफ-सफाई रखें।
दस्तक अभियान एक नजर में-
संभावित मरीज पॉजिटिव
चिकनगुनिया 47 शून्य
आईएलआई 37 शून्य
टीबी एक शून्य
डेंगू को लेकर की गई कार्रवाई
96002 घरों व कार्यालयों की चेकिंग
3720 घरों व कार्यालयों में मच्छर का लार्वा मिला
137463 कंटेनर की चेकिंग
18392 कंटेनर खाली कराये
सक्रिय टीम
49 सर्विलांस टीम
120 एंटी लार्वा स्प्रे टीम,
110 फॉगिंग टीम