नोएडा: सेक्टर-21 स्थिति नोएडा स्टेडियम में मंगलमय परिवार द्वारा राम कथा का आयोजन दिनांक 18 मार्च २०१७ से 26 मार्च 2017 तक सायं 4 से 7 तक प्रख्यात मानस मर्मज्ञ पूज्य संत विजय कौशल महाराज जी के मुखर बिंद से किया जायेगा। ज्ञात हो कि यह आयोजन नोएडा में समस्त परिवारों के लिए मंगलमय परिवार द्वारा किया जायेगा।
मंगलमय परिवार के प्रेडिसेंट महेश गुप्ता ने बताया कि हम सब चाहते है कि हमारा परिवार सब प्रकार के कष्टों अथार्त दैहिक, दैविक व् भौतिक तापों से सदा मुक्त रहे। पर ऐसा कैसे होगा, हम यह नहीं जानतें।
पूज्य संत श्री विजय कौशल जी महाराज ने ऐसे कुछ सूत्र हमें सुझाएं है, जैसे की प्रतिदिन एक समय का भोजन परिवार के साथ सामूहिक रूप से हो, भोजन के पहले सभी के कल्याण की प्राथर्ना करते हुए स्तुति करना, रात्रि में सोने के पूर्व और प्रतिदिन प्रातःकाल पूजा के उपरान्त भगवान् का आभार व्यक्त करना और प्रत्येक अमावस्या व् पूर्णिमा को अपने परिवार के साथ बैठकर पूजा प्रार्थना करना तथा यज्ञ करना।
सूत्र साधारण दिखाई पड़ते हैं किन्तु अत्यधिक फलदायी हैं। किन्तु लोंगों को विश्वास ही नहीं होता की ऐसी सामान्य सी बातों से भी कोई बड़ा काम हो सकता है। इसलिए इन सूत्रों के पालन के लिए बार-बार आग्रह करना पड़ता है। पूज्य महाराज जी ने तो इन्हीं बातों का आग्रह करने के लिए अब से लगभग सात वर्ष पूर्व सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के लगभग ढाई सौ स्थानों पर सघन प्रवास किया था और लाखों लोगोँ को इस अभियान से जोड़ा था। इसी क्रम में अब से लगभग छह वर्ष पूर्व सिटी सेंटर, नोएडा के मैदान में इन नियमोँ को मानने वाले लगभग ढाई हजार परिवारों के साथ महाराज जी ने यज्ञ किया था।
अब जब की नोएडा में इन नियमों को माननें वाले परिवारों की संख्या लगभग दस हजार हो गयी है, तो इन सभी परिवारों नें मिलकर इस राम कथा के आयोजन का संकल्प लिया है। इस आयोजन की विशेषता यह है की इन नौ दिनों में शहर के सात प्रमुख स्थानों पर श्री विजय कौशल जी हजारों परिवारों के साथ बैठकर प्रातः 8 बजे यज्ञ भी करेंगे। आयोजन के प्रथम चरण में दिनांक 17 मार्च को शहर के कई स्थानों से मंगल कलश यात्रा भी निकाली जाएगी।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…