Eros Times:नॉएडा | कायस्थ सभा गौतम बुद्ध नगर की वार्षिक सभा ‘स्नेह मिलन 2023’ दिनांक 17/12/23 को ईशान म्यूजिक कालेज सेक्टर 12 में की गई। सभा में नोएडा के अनेक कायस्थ परिवार सम्मिलित हुए। सभा में ज्योतिष रत्न गुरु गौतम रिषि को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि गुरु गौतम रिषी को उप मुख्यमंत्री उ प्र ने कायस्थ रत्न की उपाधि से सम्मानित किया है। गुरु गौतम रिषि ने कायस्थ सभा के कार्यों की सराहना करते हुए हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। सभा में सभा संरक्षक राजेश श्रीवास्तव के पुत्र अमोल श्रीवास्तव आईं ए एस, अपर चुनाव अधिकारी, मिजोरम भी आये।अमोल श्रीवास्तव को कायस्थ सभा द्वारा सम्मानित किया गया। अमोल श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि बहुत बड़े अधिकारी बनना ही जरूरी नहीं है बल्कि अच्छा चरित्र और साफ नियत का महत्व होता है।
उन्होंने कहा कि कोई भी काम हो उत्कृष्टता से करना चाहिए। सभा में अपर पुलिस आयुक्त सौरभ श्रीवास्तव भी आये। सभा से सम्मानित होने पर खुशी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। पुलिस संबंधी किसी भी समस्या में सहायता करने का आश्वासन दिया। सभा अध्यक्ष आर एन श्रीवास्तव ने बताया कि सभा का उद्देश्य कायस्थों को संगठित करना है और श्री चित्रगुप्त भगवान के मंदिर के लिए स्थान तलाश किया जा रहा है। महासचिव विक्रम श्रीवास्तव ने बताया कि सभा की सदस्यता बढ़ाने और मजबूत संगठन बनाने की कोशिश की जा रही है।
सभा के सदस्यों ने बहुत मधुर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। सदस्य महिलाओं व पुरुषों ने एकल गायन तथा युगल गीत प्रस्तुत किए है जिन्होंने श्रोताओं को बांधे रखा। बेबी सौम्या श्रीवास्तव ने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर ढेरों तालियां और प्रशंसा बटोरी।हर प्रस्तुति पर श्रोताओं ने जोरदार तालियों से अभिनंदन किया। बहुत मनोरंजक और मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विक्रम श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, आदित्य, नीरज, डी के भटनागर,आर एन श्रीवास्तव,किरन सक्सेना, वी के सक्सेना, शिप्रा श्रीवास्तव,डी के श्रीवास्तव आदि अनेक लोग उपस्थित रहे