नई दिल्ली। राजनीति में जल्द ही उतरने से पहले अभिनेता कमल हासन (Kamal Hasan) ने ‘हिंदू आतंकवाद’ पर बयान देकर नई बहस छेड़ दी है। तमिल की साप्ताहिक पत्रिका में छपे लेख में हसन ने कहा कि राईट विंग ने अब मसल पावर का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है। हसन ने आरोप लगाते हुए कहा कि राईट विंग हिंसा में शामिल है और हिंदु कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है।
हासन ने लेख में लिखा है कि कोई नहीं कह सकता कि हिंदू आतंकवाद का वजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदू कट्टरपंथी पहले बातचीत में यकीन रखते थे, लेकिन अब हिंसा में शामिल है। उन्होंने कहा अब ‘सत्यमेव जयते’ में उनकी आस्था ख़त्म हो चुकी है। उनके इस बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि कमल को अगर ऐसे किसी आतंकी या आतंकवादी संगठन के बारे में पता है, तो वे इसकी जानकारी प्रशासन और सरकार को दें, हमारे लिए आतंकी, आतंकी है चाहे वो जो भी हो, उस पर कार्यवाही की जाएगी।